Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: करौली में गृह विभाग की टीम का आज अंतिम दिन, 15 दिनों में सरकार को भेजेंगी अपनी जांच रिपोर्ट

 
Rajasthan Breaking News: करौली में गृह विभाग की टीम का आज अंतिम दिन, 15 दिनों में सरकार को भेजेंगी अपनी जांच रिपोर्ट

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि करौली उपद्रव मामले में जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित गृह विभाग की जांच टीम 18 अप्रैल से करौली दौरे पर है और आज गृह विभाग की टीम का अंतिम दिन है। आज गृह विभाग की टीम पीडितों के बयान दर्ज कर उनसे इस घटना की पूरी जानकारी व साक्ष्य जुटा रहीं है। टीम ने मंगलवार को दंगा प्रभावित पीड़ितों व आमजन से जनसुनवाई कर इस मामले की जानकारी व सबूत लिए है। इसके अलावा आज दंगा पीडितों से मिलकर उनके बयान दर्ज किए जा रहें है।

मिशन 2023 की प्रदेश में अब बिछने लगी बिसात, कांग्रेस राजस्थान में करेंगी चिंतन शिविर आयोजित

01

राजस्थान के गृह सचिव केसी मीणा के नेतृत्व में टीम ने कल सर्किट हाउस में आमजन और पीड़ितों की लिखित शिकायत ली है और साथ ही साक्ष्य व सबूत भी एकत्रित किए है। टीम द्वारा घटना से संबंधित सभी शिकायतों को लिया जा रहा है। साथ ही अन्य आमजन से भी घटना को लेकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा गठित गृह विभाग की टीम 18 अप्रैल से करौली दौरे पर है और गृह विभाग की टीम का अंतिम दिन दिन है। 18 अप्रैल को टीम द्वारा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, घटना के दौरान मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से मुलाकात कर चर्चा की है। साथ ही उनके बयान दर्ज किए टीम ने उनसे साक्ष्य सबूत भी एकत्रित किए। आज भी गृह विभाग की टी दंगा पीडितों से मिलकर उनके बयान दर्ज कर उनसे घटना की जानकारी ले रहीं है।

ग्रेटर निगम के आयुक्त का पदभार महेंद्र सोनी ने संभाला, आज शहर का दौरा कर लिया स्थिति का जायजा

02

गृह सचिव केसी मीणा ने बताया कि करौली में 2 अप्रैल को हुए उपद्रव के बाद राज्य सरकार द्वारा गठित टीम घटनाक्रम को लेकर जांच कर रही है। 18 से 20 अप्रैल तक टीम करौली में इस घटना क्रम के साक्ष्यों और कारणों का पता लगा रहीं है। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद लोग आमजन दंगा पीड़ित सहित अन्य के घटना से संबंधित बयान दर्ज किए है। साथ ही साक्ष्य व सबूत एकत्रित किए है। गृह सचिव ने बताया कि 3 दिन की जांच के बाद 15 दिन के अंदर टीम मामले की रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी।