Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: गृह विभाग की टीम करौली में करेंगी उपद्रव की जांच, 18 से 20 अप्रैल तक जांच कर टीम सरकार को देंगी रिपोर्ट

 
Rajasthan Breaking News: गृह विभाग की टीम करौली में करेंगी उपद्रव की जांच, 18 से 20 अप्रैल तक जांच कर टीम सरकार को देंगी रिपोर्ट

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज करौली हिंसा के मामले में जांच के लिए गृह विभाग की टीम करौली जायेंगी। गृह विभाग की टीम 18 से अप्रैल तक करौली में रह कर पूरी घटना की जानकारी जुटायेंगी और इसकी रिपोर्ट सरकार को देंगी।2 अप्रैल को करौली में शोभायात्रा पर हुए पथराव, मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी की जांच के लिए जांच टीम 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक करौली में रहेगी। 

रीट लेवल—1 की फाइनल कट ऑफ जारी, अभ्यार्थियों के नामवार चयन आदेश विभागीय वेबसाइट पर किए अपलोड

01

गृह विभाग की संयुक्त शासन सचिव डॉ.सौम्या झा ने बताया कि करौली के नगर परिषद क्षेत्र में 2 अप्रैल को घटित घटना के संबंध में प्रशासनिक जांच संपादित करने के लिए विभागीय टीम 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक करौली में रहेगी। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जनप्रतिनिधि स्थानीय आमजन व पीड़ित जो भी अपना पक्ष रखना चाहता है, उनकी सुनवाई करने के लिए सर्किट हाउस करौली में कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कैंपों के आयोजन के संबंध में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को सरकारी अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मौके पर तैनात मुलाजिमान एवं अन्य के बयानात लिए जाएंगे।

प्रदेश में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, राज्य के कई जिलों में तेज अंधड और मध्य दर्जे की हुई बारिश

02

गृह विभाग की टीम कल यानि 19 अप्रैल को आमजन की सुनवाई एवं साक्ष्य ग्रहण तथा 20 अप्रैल को जांच में आवश्यक अन्य पक्षों के साक्ष्य ग्रहण लिए जाएंगे। इसके साथ ही गृह विभाग की संयुक्त शासन सचिव डॉ.सौम्या झा ने बताया कि 19 अप्रैल को जो प्रत्यक्षदर्शी व आमजन घटना से संबंधित जानकारी रखता हो वह अपना बयान रख सकते हैं। आपको बता दें कि 17 अप्रैल को करौली में लगा कर्फ्यू खत्म कर लिया गया है। अब करौली में हालात सामान्य है और जनजीवन एक बार फिर पटरी पर लौट रहा है।