Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: रीट लेवल—1 की फाइनल कट ऑफ जारी, अभ्यार्थियों के नामवार चयन आदेश विभागीय वेबसाइट पर किए अपलोड

 
Rajasthan Breaking News: रीट लेवल—1 की फाइनल कट ऑफ जारी, अभ्यार्थियों के नामवार चयन आदेश विभागीय वेबसाइट पर किए अपलोड

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दे कि रीट लेवल-वन में चयनित परीक्षार्थियों की फाइनल कट ऑफ कल देर रात तक जारी कर दी गई है। रीट लेवल 1 की कट ऑफ में जनरल में पुरुष व महिला को 133 अंक होने पर नियुक्ति मिल जाएगी। वहीं ओबीसी वर्ग की महिला व पुरुष में दो अंक कम यानी 131 अंक ही कटऑफ रहा है। रीट लेवल 1 में एससी की कट ऑफ 125 और एसटी की कट ऑफ 117 अंक रहा है। सफल कैंडिडेट्स को मई में नियुक्ति मिल सकती है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

सीएम गहलोत ने दी कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को गति, अब तक 30 लाख जोड़े नए सदस्य

01

राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने रीट लेवल—1 की फाइनल कट ऑफ के बारे जानकारी देते हुए बताया है और साथ ही उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्विट किया कि अभ्यार्थियों के नामवार चयन आदेश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। सभी चयनित अभ्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएँ। बता दें कि 15 हजार 500 पदों के लिए हो रही इस  कठिन दौड़ में कुल पदों से डबल कैंडिडेट्स को चयनित किया गया था। अब जारी हुई कट ऑफ के आधार पर केंडिडेट्स को पद पर नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि लंबे समय से इंतज़ार कर रहे रीट लेवल वन के अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की सरकार ने उनका इंतज़ार ख़त्म कर दिया और रीट लेवल वन की कट ऑफ़ को जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

01

शिक्षा मंत्री ने बीडी कल्ला ने बताया कि रीट लेवल 1 की कटौती को लेकर लंबी जद्दोजहद चली और उसके बाद में इसका कट ऑफ को अब जारी कर दिया गया है। कट ऑफ़ जारी करने के बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम जिला स्तर पर कराया जाएगा। इसके बाद नियुक्ति देने का दौर जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही यह बताया जा रहा है कि आने वाले एक सप्ताह के भीतर इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी। अब कट ऑफ जारी होने के बाद 15 हज़ार से ज़्यादा शिक्षकों के रिक्त पदों पर को इस भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा। कट ऑफ जारी होने के बाद भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।