Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, राज्य के कई जिलों में तेज अंधड और मध्य दर्जे की हुई बारिश

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, राज्य के कई जिलों में तेज अंधड और मध्य दर्जे की हुई बारिश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राज्य में अप्रैल के दौरान दूसरी बार हल्की बारिश और अंधड़ दौर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों के लिए मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया था। राजधानी जयपुर सहित सीकर, चूरू, अलवर में कल दिनभर बादल छाए और शाम को मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में लू से कुछ राहत मिलने की उम्मीद भी है। लेकिन आज से गर्मी फिर से रंग दिखाएगी। बता दें कि बीते बरसों में गर्मी के सभी रेकाॅर्ड अप्रैल माह में टूटते हुए दिखाई दिए है।

सीएम गहलोत ने दी कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को गति, अब तक 30 लाख जोड़े नए सदस्य

01

मौसम विभाग के अुनसार आज मौसम साफ रहेंगा और एक बार फिर गर्मी में बढ़ोत्तरी होंगी। इससे पहले कल पश्चिमी राजस्थान पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व चूरू जिलों में मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी/ अंधड़ के साथ हवाएं चली है। हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही है। इसके अलावा कई जिलों बूंदाबांदी व हल्की बारिश भी दर्ज की गई है। वहीं, आज मौसम शुष्क बना रहेगा। बताया जा रहा है कि आज पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो जायेंगा। मौसम विभाग की माने तो आज से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और हीटवेव की स्थिति बन सकती है। हल्की प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई देंगी।

रीट लेवल—1 की फाइनल कट ऑफ जारी, अभ्यार्थियों के नामवार चयन आदेश विभागीय वेबसाइट पर किए अपलोड

02

वहीं, मौसम में बदलाव के चलते राजस्थान में आज से एक बार फिर गर्मी और तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। राजस्थान के अधिकांश जिलों का तापमान इस वक्त 40 डिग्री तक दर्ज किया गया है। जिनमे अजमेर 40.0, भीलवाड़ा 41.4, वनस्थली 41.4, अलवर 40.0, जयपुर 40.2, पिलानी 42.2, सीकर 39.0, कोटा 42.8, डबोक 40.0, बाड़मेर 42.7, जैसलमेर 42.6, जोधपुर 41.8 दर्ज किया गया है। राजस्थान में आज से एक बार फिर से लू चलने की संभावना है।