Rajasthan Breaking News: आज भाजपा का 42वां स्थापना दिवस समारोह, पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज भाजपा का 42वां स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया जा रहा है। आज राजस्थान बीजेपी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया है। वहीं, आज पीएम मोदी ने भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि जब सरकारी योजनाओं का लाभ हर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचेगा तभी देश में होगा सबका साथ- सबका विकास, उन्होंने कहा कि देश में दशकों तक कुछ दलों ने वोटबैंक की राजनीति की है। भेदभाव, भ्रष्टाचार यह सब वोट बैंक की राजनीति का ही परिणाम था।
बीकानेर के लूणकरणसर में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत और 2 गंभीर रूप से घायल
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के 42वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारी सरकार राष्ट्रीयता की बात करती है और आज देश के पास नीति भी है नियत भी है। देश के पास निर्णय शक्ति भी है। आज हम लक्ष्य तय कर रहे है उनको पूरा भी कर रहे है। भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही है। सरकार देश हित के ध्यान में रख कर फैसला ले रही है। हम देश के विकास के लिए दिन रात काम कर रहे है। देश के लिए खुद को खपा देना है. सबका साथ सबका विकास के साथ हमे सबका विश्वास मिल रहा है। कोरोना काल में देश ने बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। दशकों तक हमारे देश में कुछ पार्टियों ने वोट बैक की राजनीति कर देश की अखंडता को तोड़ा है।
पीएम मोदी ने कहा है कि वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से, बीजेपी का दायित्व, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है इसलिए बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता, देश के सपनों का प्रतिनिधि है, देश के संकल्पों का प्रतिनिधि है। दुनिया के सामने एक एसा भारत किसी दबाव के अपने हितों के लिए खड़े रहा है। जब दुनिया दो ध्रुव में बटी हो तब भारत को देखा जा रहा है जो मानवता की बात करता है। पीएम मोदी ने बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को भीमराव अंबेड़कर जयंती तक पार्टी के उद्देश्य को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की है। पीएम ने कहा कि जब सरकारी योजनाओं का लाभ हर क्षेत्र के लोगों तक पहुंचेगा तभी देश में होगा सबका साथ- सबका विकास।