Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: भरतपुर में पीएम आवास योजना घोटाला मामले में 12 कर्मचारियों को किया निलंबित, वेतन से वसूली का आदेश

 
Rajasthan Breaking News: भरतपुर में पीएम आवास योजना घोटाला मामले में 12 कर्मचारियों को किया निलंबित, वेतन से वसूली का आदेश

भरतपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि भरतपुर के कामां पहाड़ी में हुए प्रधानमंत्री आवास घोटाले में शामिल 12 अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित करने का आदेश जारी हो चुका है और इस घोटाले में जितनी राशि का गबन किया गया है। अब इनके वेतन से काटकर वसूल की जायेंगी। इस घोटाले में दो विकास अधिकारी, एक सहायक विकास अधिकारी, लेखा सेवा 5, दो कनिष्ठ सहायक व दो ग्राम विकास अधिकारियों के नाम शामिल हैं। दो विकास अधिकारियों व कनिष्ठ लिपिक मुबारिक व रमेश गुर्जर सहित 12 लोगों के वेतन से वसूली मामले पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश हो चुका है।

पेट्रोल और डीजल के दामों में एक फिर बढ़ोत्तरी, आज पेट्रोल 88 पैसे प्रति लीटर और डीजल 81 पैसे प्रति लीटर महंगा

01

भारतपुर के कामां पहाड़ी में हुए प्रधानमंत्री आवास घोटाले में शामिल 12 निलंबित अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर 698 अपात्र लोगों को कर दी थी 1 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि का गबन किया गया था। भरतपुर के कामां विकास अधिकारी केके जैमन को निलंबित कर मूल जलदाय विभाग में भेजने का आदेश दिया गया है। दूसरे तत्कालीन विकास अधिकारी राजीव जैन को कृषि विभाग में भेजने के आदेश हुए हैं। इसके अलावा सहायक विकास अधिकारी राम हंस गुर्जर को भी निलंबित किया गया है। अब इस मामले में 12 कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए गए है और उनके वेतन से इस घोटाले की भरपाई करने का भी आदेश पारित किया गया है।

आज भाजपा का 42वां स्थापना दिवस समारोह, पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

02

भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने संसद में कामां पहाड़ी प्रधानमंत्री आवास घोटाले का मुद्दा उठाया था और यह कार्रवाई सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा की शिकायतों पर केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने की है। ऐसे में अब राज्य में घोटाले बाजों की खैर नहीं है। अब उनके वेतन से ही नुकसान की भरपाई से ऐसे भ्रष्ट लोगों में ड़र बैठ गया है। भरतपुर के पीएम आवास घोटाले के मामले की जांच अभी चल रहीं है।