Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज करौली दौरा, श्रीमहावीरजी में महामस्तकाभिषेक और पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज करौली दौरा, श्रीमहावीरजी में महामस्तकाभिषेक और पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

करौली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर करौली जिले से सामने आई है। सीएम गहलोत करौली में स्थित भगवान श्रीमहावीर जी के महामस्तकाभिषेक और पंचकल्याण महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए है। सीएम गहलोत ने श्रीमहावीर जी पंचकल्याण महोत्सव कार्यक्रम में झंड़ारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की है। श्रीमहावीरजी में महामस्तकाभिषेक और पंचकल्याणक महोत्सव को लेकर बुधवार देर रात तक तैयारियां चलती रही है। महावीर स्वामी की 24 फीट ऊंची खड्गासन पाषाण प्रतिमा सहित 24 तीर्थंकरों की 24 प्रतिमाओं का प्रतिष्ठा महोत्सव का आज शुभारम्भ किया गया है। 

कोटा में एसीबी की बड़ी कारवाई, रामगंज महिला पटवारी और दलाल को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01


इस समारोह का आयोजन राजकीय अतिथि आचार्य वर्धमान सागर के सान्निध्य में किया जा रहा है। यहाँ कटला प्रांगण से घटयात्रा निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण कर महोत्सव की शुरुआत की है। यह महोत्सव 24 नवम्बर से 4 दिसंबर तक चलेगा। इसमें जयपुर सहित देशभर के लाखों श्रावक भाग लेंगे। भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल एवं महामंत्री महेन्द्र कुमार पाटनी ने बताया कि 24 से 28 नवम्बर तक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव चलेगा। भगवान महावीर की 24 फीट ऊंची खड्गासन प्रतिमा सहित परिकर युक्त चौबीसी एवं कमल मंदिर की नवग्रह अरिष्ट निवारक जिनालय प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण कर महोत्सव की शुरुआत की है।  सीएम गहलोत श्रीमहावीरजी से गंगापुर के लिए रवाना होंगे। 

कोटा में वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, सप्ताह भर से आतंक मचाने वाले पैंथर को किया ट्रैकुलाइज

01


इस कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी नारायण टोगस, एएसपी सुरेश जैफ, सीओ हिंडौन सहित 5 थानों के थानाधिकारियों ने व्यवस्था संभल रखी है। सीएम गहलोत के इस कार्यक्रम को देखते हुए 600 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया है। काॅफी टेबल बुक एवं महामस्तकाभिषेक स्मारिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री करेंगे। प्रवीण चन्द्र छाबड़ा की लिखित चांदन के बाबा पुस्तक के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया जाएगा। समारोह में उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं समाजजन शामिल हुए है।