Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में एसीबी की बड़ी कारवाई, रामगंज महिला पटवारी और दलाल को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में एसीबी की बड़ी कारवाई, रामगंज महिला पटवारी और दलाल को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। रामगंजमंडी में कोटा एसीबी ने बुधवार देर शाम को पटवारी और दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिछड़ीया और मंडा पटवारी प्रीति खूबचंदानी और दलाल लेखराज ने भूमि नामांतरण की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर बुधवार को एसीबी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया है। एसीबी सीआई चंद्र कंवर ने बताया की 17 नवंबर को फरियादी द्वारा शिकायत दी गई। जिसमें बताया कि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी प्रीति खूबचंदानी और दलाल लेखराज 9 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सचिन पायलट का बड़ा बयान, गुर्जर समाज की धमकी को बताया बीजेपी की साजिश

01

एसीबी कोटा के एसपी आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में कोटा इकाई एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। वहीं बुधवार को कोटा टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रीति खूबचंदानी निवासी 2 एफ-18, विज्ञान नगर,कोटा जो अभी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में किराए से रह रही है। वहीं दलाल आरोपी लेखराज निवासी ग्राम कुदायला रामगंज मण्डी को 9 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर, कांग्रेस के अनिल शर्मा और बीजेपी के अशोक कुमार पिंचा के बीच होगा मुकाबला

01

भ्रष्ट्राचार में गिरफ्तारी हुई पटवारी प्रीति खूबचंदानी रामगंजमंडी क्षेत्र में पिछले 6 साल से पोस्टेड है। जो पंचायत समिति की 37 पंचायतों में लगभग विभिन्न पंचायतों में पटवारी की पोस्ट पर रही है। कार्रवाई के दौरान प्रीति रिछड़ियां की पटवारी है। जिसे मंडा पंचायत का कार्य भार दिया हुआ है। फिलहाल एसीबी अग्रीम अनुसन्धान की करवाई कर रही है।