Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, सप्ताह भर से आतंक मचाने वाले पैंथर को किया ट्रैकुलाइज

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, सप्ताह भर से आतंक मचाने वाले पैंथर को किया ट्रैकुलाइज

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा जिले में बीते एक सप्ताह से आतंक मचा कर रखे पैंथर को पकड़ने में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। बीते एक सप्ताह से स्पॉट हो रहे पैंथर को आखिर बुधवार रात वन विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रेंकुलाइज कर कब्जे में ले लिया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही डिपार्टमेंट के बड़े दावे की भी पोल खुल गई है। जिस पैंथर को मादा बता गर्भवती बताया जा रहा था वो नर निकला है। 

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर, कांग्रेस के अनिल शर्मा और बीजेपी के अशोक कुमार पिंचा के बीच होगा मुकाबला

01

बता दे कि पैंथर के डर से लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया और रात को पहरा देने को लोग मजबूर हो गए थे। पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरे और कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन सब योजनाएं फेल साबित हुई। पैंथर कैमरे में पानी पीता हुआ कई बार नजर आया। लेकिन वन विभाग के पकड़ में नहीं आया है। वन विभाग ने  बताया कि ये मादा पैंथर है और संभावना ये भी जताई जा रही है कि इसके साथ इसके बच्चे भी हो सकते हैं।  जिस कारण ये इस जगह को नहीं छोड़ रही है।  लेकिन बुधवार रात वन विभाग की संयुक्त टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर कब्जे में ले लिया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही डिपार्टमेंट के बड़े दावे की भी पोल खुल गई है। जिस पैंथर को मादा बता गर्भवती बताया जा रहा था वो नर निकला है। 

कोटा में एसीबी की बड़ी कारवाई, रामगंज महिला पटवारी और दलाल को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

इससे पहले  वन विभाग की टीम ने पैंथर को तलाश करने की काफी कोशिश की, लेकिन तलाश नहीं कर पाने पर नांता महल परिसर और आसपास के क्षेत्र में निगरानी के लिए 7 कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें से 5 कैमरों में पैंथर का अलग-अलग मूवमेंट कैद हो गया है, लेकिन पैंथर वन विभाग की टीम की पकड़  में नहीं आया। सहायक वन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि नांता महल में पैंथर का मूवमेंट बना हुआ था। लोगों ने इसे गली में देखा था और पैंथर ने कुत्ते का शिकार भी किया था। इससे लोगो में भय का माहौल बन गया था।