G-20 Summit 2023 : जोधपुर में जी—20 की तीन दिवसीय बैठक शुरू, 29 देशों के 74 विदेशी डेलिगेशन के साथ 100 से ज्यादा अधिकारी लेंगे हिस्सा
जोधपुर न्यूज डेस्क। जोधपुर में G-20 सम्मेलन के तहत ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक गुरुवार से 3 दिन तक जोधपुर में होगी। पिछले 1 महीने से इस बैठक के लिए जोधपुर शहर को सजाया जा रहा था। यह पहला मौका है जब इस तरह के बड़े इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी जोधपुर को मिली है। इसमें 29 देशों के 74 विदेशी डेलिगेशन के साथ 100 से ज्यादा अधिकारी हिस्सा लेंगे। भारत समेत 19 सदस्य देशों और 9 आमंत्रित देशों के सदस्य यहां पहुंचना शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा कुछ इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन के मेंबर भी इस 3 दिन की बैठक में शामिल होंगे।
आज सदन में गूंजेंगे जनहित के मुद्दे, राज्यपाल के अभिभाषण डिबेट पर सीएम गहलोत देंगे जवाब

#G20India #Jodhpur https://t.co/GGpEWVKO6q
— India in Mauritius (@HCI_PortLouis) February 2, 2023
जी-20 सम्मेलन भारत में पूरे 1 साल तक अलग-अलग शहरों में होगा। इसमें ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप की बैठक चार अलग-अलग चरणों में होगी। जोधपुर को पहली ग्रुप मीटिंग मिली है। इसके बाद 3 से 5 अप्रैल तक इस ग्रुप की बैठक गुवाहाटी में, 1 और 2 जून को जेनेवा में और इसके बाद 19 और 30 जुलाई को इंदौर में होगी। इसी के साथ जी-20 देशों के लेबर और ऐंप्लायमैंट मिनिस्टर की बैठक भी 21 जुलाई को इंदौर में होगी। जी-20 सम्मेलन में ऐंप्लायमैंट वर्किंग ग्रुप पूरे साल अलग-अलग बैठकों में तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस करेगा। इन पर प्रेजेंटेशन तैयार किए जाएंगे। जी-20 देशों के सामने जो चुनौतियां आ रही है उनके समाधान भी खोजे जाएंगे।
पोकरण में आज से मरू महोत्सव 2023 शुरू, भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया आगाज

इसके अलावा जी— 20 समिट में ग्लोबल स्किल गैप पर एड्रेस किया जाएगा। गिग एंड प्लेटफार्म इकॉनामी और सोशल प्रोटेक्शन पर भी चर्चा होगी। सस्टेनेबल फाइनेंशियल ऑफ सोशल सिक्योरिटी पर भी मंथन किया जाएगा। इसमें कुल 74 डेलीगेट शामिल होंगे। जिसमें 54 डेलीगेट 19 सदस्य देशों से होंगे और 15 डेलीगेट 9 गेस्ट देशों से आएंगे। साथ ही 7 मेंबर इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन के हिस्सा लेंगे।

3 दिन की इस बैठक की शुरुआत आज गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे ताज हरि होटल में स्किल डेवलपमेंट पर प्रेजेंटेशन के साथ शुरू की गई है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सेक्रेटरी अतुल कुमार तिवारी इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें पांच अलग-अलग पैनलिस्ट अपनी प्रेजेंटेशन देंगे। जी-20 देशों के साथ गेस्ट कंट्री और इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन के साथ भारत से भी 50 से ज्यादा डेलीगेट इस मीटिंग में शामिल होंगे। जी—20 सम्मेलन में शामिल होने आए इन डेलिगेशन को दो विशेष प्रकार की प्रेजेंटेशन होटलों में दिखाई जाएगी।
