Rajasthan Budget Session 2023: आज सदन में गूंजेंगे जनहित के मुद्दे, राज्यपाल के अभिभाषण डिबेट पर सीएम गहलोत देंगे जवाब
जयपुर न्यूज डेस्क। आज राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई फिर शुरू होने वाली है। आज सीएम गहलोत विधानसभा में सरकार की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब पेश करेंगे। इस दौरान सीएम गहलोत सरकारी की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विपक्ष को राज्यपाल के अभिभाषण पर किए गए सवालों का जवाब देंगे। आज शाम 4 बजे सीएम गहलोत की ओर से जवाब पेश किया जाएगा। वहीं आज भी सदन में जनहित के कई मुद्दों की गूंज सुनाई दे सकती है।

बता दें, राजस्थान विधानसभा का बजट 10 फरवरी को सीएम गहलोत पेश करेंगे। यह गहलोत सरकार का आखिरी बजट है। ऐसे में सीएम गहलोत चुनावों को ध्यान में रखकर ही बजट पेश करेंगे। राज्य विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो चुका है। पिछले साल कृषि के लिए अलग बजट पेश किया गया था और इस बार का बजट युवाओं व छात्रों पर केंद्रित होगा। इसका जिक्र खुद सीएम अशोक गहलोत कई बार कर चुके हैं। हालांकि बजट में सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया जाएगा।
बाडमेर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रेक्टर—ट्रोली में बाइक के घुसने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

विधानसभा बजट सत्र की शुरूआत हंगामेदार हुई है। राज्यपाल के बजट सत्र अभिभाषण में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया है। विपक्ष ने पेपर लीक, फसल खराबे औैर भ्रष्ट्राचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है। वहीं इस दौरान कांग्रेस विधायको के इस्तीफे मामले को हाईकोर्ट में लेने के मामले प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड और निर्दलिय विधायक संयम लोढा के बीच की तीखी नोकझोंक देखने को मिली है।
