Aapka Rajasthan

Maru Festival 2023: पोकरण में आज से मरू महोत्सव 2023 शुरू, भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया आगाज

 
Maru Festival 2023: पोकरण में आज से मरू महोत्सव 2023 शुरू, भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया आगाज

जैसलमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान के प्रसद्धि मरु महोत्सव 2023 की आज से शुरूआत हो चुकी है। आज भव्य शोभा यात्रा और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जैसलमेर के पोकरण से इसका आगाज किया गया है। इस दौरान जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी और पोकरण विधायक शाले मोहम्मद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे है। राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से विश्व विख्यात मरु महोत्सव-2023 का आयोजन 2 से 5 फरवरी तक होगा। मरु महोत्सव में चार दिन तक कार्यक्रमों की धूम से पर्यटकों को आकर्षित किया जायेंगा। 

बाडमेर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रेक्टर—ट्रोली में बाइक के घुसने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

01


जैसलमेर की नव नियुक्त जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि पहली बार एस्ट्रो टूरिज्म पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि मरू महोत्सव के दौरान आने वाले पर्यटक खुले आसमान में चांद एवं तारों के दृश्य देख सकेंगे। मरु महोत्सव की शुरुआत 2 फरवरी को पोकरण से की जाएगी। मरु महोत्सव के दौरान पोकरण में मिलिन्द गाबा, आस्था गिल, सवाई भटट्, स्वरूप खान की ओर से 2 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इसी तरह 3 फरवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सलीम सुलेमान की सेलिब्रिटी नाइट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुके तगाराम भील प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 4 फरवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में गाजी खान बरना एवं उनकी लोक कलाकार टीम डेजर्ट सिम्फनी के साथ ही सेलिब्रिटी रघु दीक्षित की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। 

आज सदन में गूंजेंगे जनहित के मुद्दे, राज्यपाल के अभिभाषण डिबेट पर सीएम गहलोत देंगे जवाब

01

मरू महोत्सव के अंतिम दिवस 5 फरवरी को सम के लहरदार रेतीले धोरों पर सेलिब्रिटी सलमान अली, सन्मुख प्रिया एवं अंकित तिवारी के साथ ही निम्बला के अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार भूट्टे खान एवं उनके दल समा बांधेंगे। इसके अलावा मरू महोत्सव में उंट दौड, मिस्टर एंड मिसेज ​डिजर्ट, रंगोली कार्यक्रम, मटका दौड़ जैसे आर्कषक कार्यक्रम भी पर्यटकों के लिए रखें गए है।