Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना का फिर बढ़ रहा खतरा, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा मामले सामने आने के साथ एक की मौत

 
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना का फिर बढ़ रहा खतरा, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा मामले सामने आने के साथ एक की मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस बार विधानसभा के चुनाव होने वाले है और इसी बीच प्रदेश में फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन तेजी आ रही है।  बीते 24 घंटे के अंदर यहां कोरोना के 355 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की बुधवार को मौत हो गई है। राज्य के हर बड़े जिले से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राजस्थान मेडिकल और हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना के नए आंकड़ों को लेकर जानकारी दी है। 

पीएम मोदी का 2014 के पूर्व रेल मंत्रियों को भ्रष्ट बताना चुनावी एजेंड़ा- सीएम अशोक गहलोत

01

राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक संक्रमण के 355 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले जयपुर में 82 मरीज कोविड-19 से पीड़ित हैं।  यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं राजसमंद में 36, अजमेर-जोधपुर में 28-28, अलवर में 27, झालावाड़ में 24, बीकानेर में 21, उदयपुर में 20 मरीज कोरोना संक्रमति हैं. राज्य में इस साल जनवरी से आज तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. राज्य में फिलहाल 1,245 मरीज का इलाज चल रहा है जबकि 72 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं। 

भरतपुर में महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने को लेकर भड़का बवाल, आगजनी के बीच भारी पुलिस बल तैनात

01

राजस्थान में कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नहीं हो रहा है। ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही बाहर निकल रहे हैं जिस वजह से भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। राजस्थान में कोरोना की स्थिति ऐसी है कि बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे में भी कोविड-19 की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन दोनों के संपर्क में आए लोगों का टेस्ट कराया गया था।