Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर के भुंगरा सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में अपडेट, अब तक 33 लोगों की हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर के भुंगरा सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में अपडेट, अब तक 33 लोगों की हुई मौत

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर के भूंगर सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जोधपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुए सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। चार और लोगों ने यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें कि भुंगड़ा गांव में हुए इस भीषण भीषण हादसे में 60 लोग घायल हुए हैं। हादसे के दौरान घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था और सिलेंड़र लीकेज के चलते वहां पर रखें 5 से 7 गैस के सिलेंड़र में आग लग गई।

जोधपुर में पारिवारिक झगड़े के चलते युवक ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

01

वही भूंगरा में नौ दिन पहले हुए गैस हादसे में जान गंवाने वालों व घायलों के परिजन मुआवजा राशि बढ़ाने और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं। महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पर परिजनों व समाज के लोगों का धरना आज भी जारी रहा है। विरोध में शव भी नहीं उठाए गए। धरनार्थियों का कहना है कि जब तक मृतक आश्रितों को 50-50 लाख और घायलों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा। 

बूंदी में चोरों ने भगवान के घर को ही बनाया निशाना, चमत्कारी हनुमान जी आंख को निकालकर ले जाने से लोगों में रोष

01

बता दे कि यह हादसा 8 दिसंबर को हुआ था। भुंगड़ा गांव जोधपुर से करीब 110 किलोमीटर दूर शेरगढ़ तहसील में आता है। हादसे में सिर्फ एक सिलेंडर नहीं फटा था, बल्कि पांच सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ था। सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा गांव डर गया। हादसे के बाद से शादी वाले दोनों घरो में मातम पसरा हुआ है। शादी का पूरा सामान आग में जलकर राख हो गया। इस हादसे के बाद सीएम गहलोत एमजी अस्पताल पहुंचे और घायलों को बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान के करने के मुआवजा राशि देने की घोषणा भी की थी। सीएम गहलोत ने घायल को 1 लाख रूपए और इस हादसे में मृतक लोगों को 7 लाख रूपए देने की घोषणा की जिसमें 5 लाख चिरंजीवी योजना के माध्यम से और 2 लाख रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष की तरफ से देने का ऐलान किया गया है।