Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में पारिवारिक झगड़े के चलते युवक ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में पारिवारिक झगड़े के चलते युवक ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर में पारिवारीक झगड़े के चलते एक युवक ने पेट्रोल छिड़कर खुद को आग लगा ली है। इस घटना में युवक गंभीररूप से झुलस गया है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मामला जोधपुर में देवनगर थाने के चीरघर इलाके का है। पत्नी ने साथ चलने से मना किया तो पति ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। बीच सड़क उसे जलता देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राजधानी जयपुर में श्रद्धा मर्डर केस जैसा सनसनीखेज मामला, महिला की हत्या कर लाश के किए 10 टुकड़े

01

बताया जा रहा है कि युवक करीब 60 फीसदी जल गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस जब उसकी पत्नी को थाने लाई और उससे पूछताछ की तब विवाद का खुलासा हुआ। पुलिस ने हालांकि इस सिलसिले में अभी कोई केस दर्ज नहीं किया है। देवनगर थाना अधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि पीड़ित युवक राकेश माली बाड़मेर जिले के बालोतरा का रहने वाला है। उसने करीब ढाई-तीन साल पहले त्रिपुरा की आरती से शादी की थी। दो साल तक दोनों साथ रहे। इस बीच, करीब 10 महीने पहले आरती अपने पति को छोड़कर जोधपुर आ गई। राकेश तीन महीने से जोधपुर में उसे तलाश रहा था। पारिवारिक मामला होने के चलते उसने बालोतरा एसडीएम से 97 सीआरपीसी का सर्च वारंट भी जारी करवा रखा था।

बीजेपी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- राहुल की यात्रा भारत जोड़ने वाली नहीं बल्कि वादा तोड़ने वाली है

01

राकेश को किसी तरह से पता चल गया कि आरती जोधपुर में चीरघर स्थित एक स्पा सेंटर पर काम करती है। शुक्रवार को वह वहां पहुंचा और आरती से घर चलने के लिए कहा। इस पर उसकी पत्नी ने मना कर दिया। आरती ने कहा कि वह यहीं पर काम करेगी। कई बार कहने के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो राकेश पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल भरवाकर ले लाया और स्पा सेंटर के सामने ही छिड़ककर खुद को आग लगा ली। अचानक वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग दुकान व घर से पानी लेकर दौड़े, उस पर छिड़का। आग बुझने तक राकेश बुरी तरह झुलस चुका था। एंबुलेंस बुलाकर उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, ये पूरी घटना स्पा सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इसमें राकेश पेट्रोल छिड़क खुद को आग लगाते हुए नजर आ रहा है।