Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बूंदी में चोरों ने भगवान के घर को ही बनाया निशाना, चमत्कारी हनुमान जी आंख को निकालकर ले जाने से लोगों में रोष

 
Rajasthan Breaking News:  बूंदी में चोरों ने भगवान के घर को ही बनाया निशाना, चमत्कारी हनुमान जी आंख को निकालकर ले जाने से लोगों में रोष

बूंदी न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बूंदी जिले में चोरों ने भगवान के घर को ही निशाना बनाकर दानपात्र को तोड़ कर इसमें रखी राशि को ले जाने के साथ चमत्कारी हनुमान जी भगवान की एक आंख को भी निकाल कर अपने साथ ले गए है। इस घटना के बाद लोगों में भारी रोष दिखाई दिया है। लोगो नें बदमाशों को जल्द पकड़ने के पुलिस को आंदलोन की चेतावनी दी है। लोगों का कहना था कि यह अनिष्ठ का संकेत है। ऐसा करने से विपदा आ सकती है। बूंदी की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला जिले के नैनवा थाने का है।

बीजेपी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- राहुल की यात्रा भारत जोड़ने वाली नहीं बल्कि वादा तोड़ने वाली है

01

बूंदी की नैनवा पुलिस ने बताया कि दुगारी गांव की यह घटना है। गांव के नजदीक बालाजी का एक मंदिर है। लोगों का कहना है कि मंदिर चमत्कारी है और मंगलवार एवं शनिवार को यहां मुराद मांगने से हर मुराद पूरी होती है। यही कारण है कि मंगलवार और शनिवार को यहां भारी भीड़ रहती है और सत्संग चलते हैं। देर रात इसी मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर से दानपेटीए पूजा पाठ का सामान चुराने के अलावा हनुमान जी की दायीं आंख भी चोरी कर ली। पुलिस का मानना है कि चोरों ने हीरे के लालच में यह आंख चोरी की है। उधर लोगों का कहना है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द हनुमान जी की आंख नहीं बरामद करती तो उन लोगों को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा।

जोधपुर में पारिवारिक झगड़े के चलते युवक ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी

01

चोरी की इस वारदात की सूचना जैसे जैसे लोगों तक पहुंच रही है मंदिर के बाहर भीड़ जमा होती जा रही है। उधर लगातार लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बूंदी पुलिस के अफसरों ने भी चोरों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है। लोगों का कहना है कि मंदिर काफी समय से बना हुआ है। मंदिर से आस्था के साथ ही भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं।