Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सोशल मीडिया पर सीएम गहलोत को धमकी, जोधपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: सोशल मीडिया पर सीएम गहलोत को धमकी, जोधपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सीएम गहलोत को जान से मारने की धमकी दी है। एक युवक को बिजली कौटती पर इतना गुस्सा आया कि उसने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सबक सिखाने की धमकी दे डाली। हालांकि मामले में पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए युवक को कुछ देर बाद ही हिरासत में ले लिया है।  

जयपुर के तालकटोरा प्रोजेक्ट पर तेजी से हो रहा काम, जून माह तक नजर आयेंगा इसका अलग सौंदर्यकरण

01

सीएम गहलोत को सबक सिखाने और जान से मारने की धमकी देने वाला युवक मूलरूप से सीकर जिले का रहने वाला है। उसने कल अपने फेसबुक पेज पर लिखा-दिवाली व नवरात्र पर बिजली कट जाए तो सरकार को फर्क नहीं पडता। लेकिन रमजान में सरकार बिजली नहीं कटने देगी। इस तरह के सरकार के आदेश से उसे गुस्सा गया था। इसलिए उसने लिख दिया। कोई मुझे हथियार दे दो तो में गहलोत को सबक सिखा दूं। फेसबुक पर युवक ने सिर्फ गहलोत लिखकर सबक सिखाने की बात लिखने वाले युवक को पोस्ट के कुछ देर बाद ही हिरासत में ले लिया। पुलिस कहती रही कि उसने शराब के नशे में लिखा था। जबकि युवक का कहना है कि इस तरह के सरकार के आदेश से उसे गुस्सा आ गया था। इसलिए उसने लिख दिया। हालांकि उसके पास कोई हथियार नहीं है।

देवा गुर्जर हत्या मामले की जांच के लिए SIT का किया गया गठन, 5 सदस्यों की टीम करेंगे इसकी जांच

02

जोधपुर के रतनाड़ा थानाधिकारी भरत रावत का कहना है हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में कंप्यूटर आपरेटर का काम करने वाले राकेश सिंह को पकड लिया है। उसने शराब के नशे में यह पोस्ट की थी। लेकिन राकेश ने बता दिया कि वह जब पूरे प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनियों ने सभी जिला अधिकारियों के नाम एक आदेश निकाला था कि रमजान के दौरान मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बिजली कटौती नहीं जाए इससे आहत था। हलांकि इस आदेश का विरोध हुआ। आदेश में बदलाव भी किया गया। राकेश का कहना था कि उसका किसी को नकुसान पहुंचाने का इरादा नहीं था। उसके पास हथियार भी नहीं था। लेकिन बिजली कटौती के आदेश से उसे गुस्सा आ गया।