Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के तालकटोरा प्रोजेक्ट पर तेजी से हो रहा काम, जून माह तक नजर आयेंगा इसका अलग सौंदर्यकरण

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के तालकटोरा प्रोजेक्ट पर तेजी से हो रहा काम, जून माह तक नजर आयेंगा इसका अलग सौंदर्यकरण

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि गुलाबीनगर की शान तलकटोरा प्रोजेक्ट पर इस वक्त तेजी से काम हो रहा है। तालकटोरा प्रोजेक्ट के तहत तेजी से सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। अभी तक गंदे पानी और मलबे के ढेर जैसा दिखने वाला तालकटोरा अब गुलाबीनगर की शान के तौर पर तेजी से उभर कर सामने आयेंगा। जून माह तक 18 करोड रुपए से अधिक की लागत से चल रहे कार्य से तालकटोरा की सूरत बदल जाएगी और यह परकोटे के सबसे बड़े पर्यटन केंद्र के तौर पर भी उभर कर सामने आयेंगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तालकटोरा की सूरत और सीरत बदलने का प्रोजेक्ट का कार्य अंतिम चरण में है। यहां से जलकुंभी को बड़ी पोकलेन मशीनों से निकाल दिया है।

देवा गुर्जर हत्या मामले की जांच के लिए SIT का किया गया गठन, 5 सदस्यों की टीम करेंगे इसकी जांच

01

महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 293 वर्ष पूर्व तालकटोरा यानी उस समय की शिकारगाह बैठकर ही जयपुर की इबारत लिखी थी। जब जयपुर का निर्माण हुआ तो तालकटोरा का भी निर्माण किया गया।परकोटे में बसे गुलाबी नगर के बीचो बीच इस तालकटोरा में बादल महल का निर्माण कराया गया. लेकिन कालांतर में जयपुर के विकास के साथ-साथ परकोटे के चारों तरफ बसी कॉलोनियों का गंदा पानी तालकटोरा में जमा होता गया और जयपुर की शान कहा जाने वाला तालकटोरा एक बदबूदार मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तालकटोरा का सौंदर्यकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। पर्यटन निगम ने तालकटोरा के सौंदर्यीकरण के लिए 18 करोड़ से ज्यादा के कार्यादेश खंडेलवाल कंस्ट्रक्शंस को दिया है। अब जून तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार अब नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है।

झालावाड़ में ट्रक की चपेट में आने से 7 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत, भीड़ ने की ड्राइवर की जमकर पिटाई

02

तालकटोरा में फव्वारे शुरू कर दिए गए हैं और छह इंच की पाइपलाइन के जरिए तालकटोरा से पौंडरीक उद्यान तक सप्लाई शुरू की गई है। छह इंच की पाइपलाइन से ही तालकटोरा के ओवरफ्लो को ब्रह्मपुरी नाले में डाला जाएगा। डीसिल्टिंग के लिए मोटर लगा दी गई है और कुल 16 फव्वारे यहां लगाए जा रहे हैं। चौगान स्टेडियम की लॉन और जयनिवास को पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन भी डाली गई है। पर्यटन निगम के कार्यकारी निदेशक वर्क्स माधव शर्मा का कहना है कि करीब 13 करोड़ के कार्य हो चुके हैं और 6 करोड़ के कार्य जून तक पूरे कर लिए जाएंगे।