Rajasthan Breaking News: सीएम अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे का तीसरा दिन, आज सर्किट हाउस में सीएम करेंगे जनसुनवाई
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिन से जोधपुर के दौरे पर हैं और सीएम अशोक गहलोत का आज जोधपुर दौरे का तीसरा दिन है। वे लगातार कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। लेकिन मंगलवार को शहर के विकास कार्यों का शिलान्यास समारोह में उन्होंने विकास कार्यों और पट्टा वितरण के मामले में नाराजगी जताई है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस अधिकारी को यहां रहना है उन्हे सड़के ठीक करनी होगी। वही सीएम गहलोत आज सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हो कर लोगो की समस्याओ को सुनकर उनका समाधान करेंगे।
प्रदेशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लगा भक्तों का मेला
बता दे कि अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन 29 अगस्त को सर्किट हाउस में थोड़ी देर ठहरने के बाद सीएम गहलोत राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 का शुभारंग किया। इसके बाद सुमेर स्कूल की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और अगले दिन सुबह राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ कर जनसभा को भी संबोधित किया। मंगलवार को शहर के विकास कार्यों का शिलान्यास समारोह में शामिल होकर पट्टा वितरण किया है।
जोधपुर शहर में बुनियादी जन सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के क्रम में श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में बाईजी का तालाब के संरक्षण व सौंदर्यीकरण कार्य तथा जोधपुर शहर में सीवरेज तंत्र सुदृढ़ीकरण परियोजना का शिलान्यास किया एवं समारोह को सम्बोधित किया। pic.twitter.com/20K0KDdqq5
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 30, 2022
इस दौरान सीएम गहलोत ने विकास कार्यों और पट्टा वितरण के मामले में नाराजगी जताई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस अधिकारी को यहां रहना है उन्हे सड़के ठीक करनी होगी। अधिकारियों को कम से कम यह सोचना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के गृह जिले में काम कर रहे हैं। उमेद स्टेडियम में आयोजित शहरी विकास कार्य के शिलान्यास समारोह में उन्होंने प्रभारी मंत्री डा सुभाष गर्ग से कहा कि ऐसे अधिकारियों की पहचान करें। उनकी क्लास लें। सीएम गहलोत यहीं नहीं रुके, उन्होंने सरकार के पट्टा देने के अभियान में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई है।
सीएम अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे का आज तीसरा दिन है। आज सुबह 10 बजे सीएम गहलोत सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करेंगे। साथ सरकार के द्वारा किए जा रहें विकास कार्याे का भी लोगों से फीडबैक लेंगे। सीएम गहलोत इस जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद आज पाली दौरे पर रहेंगे।