Ganesh Chaturthi 2022: प्रदेशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लगा भक्तों का मेला
जयपुर न्यूज डेस्क। प्रदेशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रहीं है। लोग इस दिन घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और पूजा.अर्चना शुरू की जाती है राजधानी जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आज भक्तों का मेला दिखाई दे रहा है। कल रात से दूर-दूर से लोग मोती डूंगरी गणेशजी के मंउिर में दर्शन के लिए आना शुरू हो गए है। लोग पैदल यात्रा और वाहन के द्वारा मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन के लिए आएं है। आज सुबह से मोती डूंगरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई है। लोग रात से ही गणपति के दर्शन के लिए लाइनों में खड़े हुए है। जिसके बाद सभी ने आरती में हिस्सा लिया और बप्पा के दर्शन किए। इस खास मौके पर मंदिरों में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। इतना ही नहीं लोगों ने बप्पा के खूबसूरत और अनोखे पंडाल भी बनाए हैं।
गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले राजधानी के गणेश मंदिरों में सिंजारा महोत्सव मनाया गया है। जयपुर के प्रमुख मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 3100 किलो मेहंदी सोजत से मंगवाई गई। जिसे भगवान को अर्पित करने के बाद रात 8 बजे से भक्तों को वितरित किया गया। इस दौरान भगवान श्री गणेश को विशेष रूप से बनाया गया पारंपरिक श्रृंगार धारण कराया गया। भगवान को मोती, सोना, पन्ना, माणक जड़ा नौलखा हार धारण कराया गया है। साथ ही भगवान को स्वर्ण मुकुट धारण कराया गया जोकि वर्ष में सिर्फ गणेश चतुर्थी पर ही भगवान को धारण कराया जाता है। इसके अलावा भगवान को चांदी के सिंहासन पर विराजमान कराया गया है। इस दौरान भगवान के दर पर श्रद्धालुओं ने डोरा बांधने की प्रथा निभाते हुए मनौती मांगी है।
आरपीएससी ने जारी किया आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का परीणाम, आप यहां देखें अपना रिजल्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और विश्व में सद्भाव, सौहार्द, सुख एवं शांति की कामना की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी का यह त्योहार बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति माना जाता है।