Rajasthan Breaking News: बाडमेर में विधायक परिवार को कार ने मारी टक्कर, हादसे में तीन लोग गंभीर घायल और एक महिला की दर्दनाक मौत
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। बाड़मेर जिले के गिराब थानान्तर्गत देताणी सर्किल पर एक ही परिवार के चार सदस्यों को फारर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी है। इससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मृतका के शव को गडरारोड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतका व घायल बाड़मेर के शिव विधायक अमीन खान के परिवार के लोग बताये गए है।
आरपीएससी ने जारी किया आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 का परीणाम, आप यहां देखें अपना रिजल्ट
बाड़मेर पुलिस के अनुसार देताणी सर्किल पर रामसर से आ रही फॉर्च्यूनर कार ने सामने से पैदल आ रहे सज्जन का पार निवासी भाई खान पत्नी भागु बेटे सतार व रहमत पत्नी शाहमीर खान को टक्कर मार दी। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राइवेट गाड़ी से चारों को गडरारोड अस्पताल ले गए। वहां पर रहमत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे, महिला व युवक का प्राथमिक उपचार के बाद 108 से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है। वहीं मृतका के शव को गडरारोड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
प्रदेशभर में आज गणेश चतुर्थी की धूम, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में लगा भक्तों का मेला
पुलिस ने बताया है कि ने इस हादसे का शिकार मृतक व घायल तीनों एक ही परिवार से है और सभी शिव विधायक अमीन खान के भतीज के घर से है। घायलों को सीटी स्केन व अन्य जांच करवाई जा रही है। फिलहाल तीनों की तबीयत ठीक है। पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है।