Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर के JNVU में पेपर लीक का मामला, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट के बाहर किया प्रदर्शन

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर के JNVU में पेपर लीक का मामला, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट के बाहर किया प्रदर्शन

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर में एबीवीपी ने आज जोधपुर शहर विधानसभा इलाके में स्थित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। एबीवीपी कार्यकर्ता का आरोप है कि कल बीए द्वितीय वर्ष के इतिहास का पेपर ढाई बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पेपर तीन बजे शुरू हुआ। छात्रों ने प्रदर्शन कर कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हुए परीक्षा पुनः करवाने की मांग की है।

करौली के जैन मंदिर से 500 साल पुरानी मूर्तिया चोरी, मंदिर के चौकीदार को बंधक बनाकर दिया वारदात को अंजाम

01

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर के कार्यकर्ताओं ने बताया गया कि विश्वविद्यालय में लगातार अनियमितताओं के साथ पेपर भी आउट होने लगे हैं, जिससे विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष सचिन राजपुरोहित ने बताया कि गत 19 मई को व्यास विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रारंभ हुई। उसी दिन से परीक्षाओं में कई अनियमितताएं सामने आ रही है। जैसे कि परीक्षा केंद्रों का आवन्टन हो या पुराने प्रश्न पत्रों का वितरण हो साथ ही उन्होंने कहा कि 2020 और 2021 के प्रश्न पत्र 2022 की परीक्षा मे दे दिए गए है।

पोकरण में एम—777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर गन का सफल परीक्षण, चीन सीमा पर तैनात करने की तैयारी शुरू


एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बताया है कि 25 मई 2022 को संपन्न हुए बीए द्वितीय वर्ष के इतिहास प्रश्न पत्र ढाई बजे पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जबकि पेपर 3 बजे होने वाला था इस तरह से पेपर आधे घंटे पहले परीक्षा से पहले बाहर आ जाना विद्यार्थियों के साथ अन्याय और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

02

इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जब आज कुलपति कार्यालय पहुंचे तो कुलपति कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगें। साथ ही विश्व विद्यालय कैंपस को बंद करवाया गया और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऐलान किया कि जब तक विश्वविद्यालय के कुलपति विद्यार्थी परिषद के पास आकर बातचीत नहीं करेंगे, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।