Rajasthan Breaking News: जोधपुर के दूसरे दिन के दौरे पर आज सीएम गहलोत, सर्किट हाउस में की जनसुनवाई
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आ रहीं है। आज सीएम गहलोत जोधपुर में दूसरे दिन के दौरे पर है और इस दौरान सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर रहें है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग आज जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे है और अपनी शिकायत लिखित व मौखिक तौर पर सीएम गहलोत को दी है। वहीं, सीएम गहलोत ने संबधित अधिकारियों के द्वारा लोगों की समस्याओं को समाधान करने का आदेश दिया है।
रीट लेवल प्रथम और द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जारी
सीएम गहलोत कल सुबह 9 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे और जिले में सरकार की तरफ से किए जा रहे कई विकास कार्यो का जायजा लिया है। वहीं, सीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर फीडबैक लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसी कड़ी में आज सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा इलाके के सर्किट हाउस में जनसुनवाई भी की है।जोधपुर निवासी अपनी - अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए सर्किट हाउस पर पहुंचे है। जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम अशोक गहलोत ने सभी लोगों से ना केवल मुलाकात की बल्कि उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिया है।
डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल खत्म करने को लेकर IMA राजस्थान ब्रांच और PHNHS में नहीं बनी बात
आज दोपहर के बाद सीएम अशोक गहलोत बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे। सीएम अशोक गहलोत बाड़मेर में फगलिया विधायक पदमराम के बेटे की शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद बाड़मेर में महंगाई के विरोध की जाने वाले एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम गहलोत के बाड़मेर दौरे को लेकर प्रशासन ने बाड़मेर में पूरी तैयारियां भी कर ली है। सीएम गहलोत आज रात्रि विश्राम बाड़मेर के सर्किट हाउस में करेंगे।