Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल खत्म करने को लेकर IMA राजस्थान ब्रांच और PHNHS में नहीं बनी बात

 
Rajasthan Breaking News: डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल हड़ताल खत्म करने को लेकर IMA राजस्थान ब्रांच और PHNHS में नहीं बनी बात

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि दौसा के लालसोट में महिला चिकित्सक की आत्महत्या के विरोध में आज से किए जाने वाले डॉक्टरों के आंदोलन में असमंजस की स्थिति हो गई है। हड़ताल खत्म करने को लेकर आईएमए राजस्थान ब्रांच और पीएचएनएचएस में बात नहीं बन पा रहीं है। राज्य सरकार और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच देर रात हुई बैठक सहमति बन गई थी। बैठक के बाद आईएमए की राजस्थान ब्रांच के लेटर पैड पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा जारी हुई। लेकिन अलसुबह प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ. विजय कपूर ने बयान जारी कर किसी भी तरह की सहमति से इनकार करते हुए आंदोलन यथावत रखने का ऐलान कर दिया।

प्रदेश में बढ़ती महंगाई की तगड़ी मार, आज फिर पेट्रोल और डीजल हुआ 80 पैसे महंगा

01

राज्य सरकार और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच देर रात आंदोलन खत्म करने को लेकर सहमति बन गई। देर रात डीजीपी एमएल लाठर की मौजूदगी में हुई बैठक में एसीएस होम अभय कुमार, प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, चिकित्सा सचिव आशुतोष पेडणेकर के अलावा चिकित्सक संगठनों से डॉ अनुराग शर्मा, डॉ लक्ष्मण सिंह ओला, डॉ शिवराज सिंह, डॉ ओ पी शर्मा शामिल रहे। इस बैठक में आईएमए राजस्थान ब्रांच अध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा, सचिव डॉ पीसी गर्ग, डॉ राहुल कट्टा ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए बनाएं अधिनियम को प्रभावी तरीके से लागू करने, अस्पतालों के बाहर शव रखकर प्रदर्शन की परंपरा पर रोक लगाने, पूरे घटनाक्रम के लिए प्रथम दृष्टया जिम्मेदार डीवाईएसपी और एसएचओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, अस्पतालों में होने वाली इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसओपी बनाने, एसीएस होम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट पर 15 दिन में एसओपी जारी करने समेत चिकित्सक संगठनों की अधिकांश मांगों पर सहमति बनी। जिसके बाद  आईएएम की राजस्थान ब्रांच के लेटर पैड पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा जारी हुई।

रीट लेवल प्रथम और द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जारी

02

लेकिन अलसुबह प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ. विजय कपूर ने बयान जारी कर किसी भी तरह की सहमति से इनकार करते हुए आंदोलन यथावत रखने का ऐलान कर दिया। ऐसे में प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में आज ओपीडी आईपीडी के अलावा इमरजेंसी सेवाएं बाधित रहेंगी। इसी तरह मेडिकल प्रेक्टिसनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ संजीव गुप्ता ने भी आंदोलन जारी रखने की बात कही है। डॉ गुप्ता ने कहा कि सुबह 10:00 बजे जेएमए में आपात बैठक बुलाई गई है। इसके बाद ही किसी प्रकार का फैसला लिया जा सकता है। जहां इस वक्त बैठक चल रहीं है और ऐसे में अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।