Rajasthan Breaking News: रीट लेवल प्रथम और द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जारी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर रीट परीक्षा को लेकर सामने आई है। आरपीएससी की ओर से रीट लेवल प्रथम और द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि तैयारी करें और सफलता हासिल करें, यही कामना है। इसके साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।
कर्नल किरोड़ी बैंसला हुए पंचतत्व में विलीन, कई दिग्गज नेता अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हुए शामिल
अध्यापक लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती हेतु प्रतियोगी परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम विवरण (सिलेबस) जारी कर दिया गया है।
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) April 1, 2022
उक्त जारी पाठ्यक्रम के अनुसार छात्र तैयारी करें एवं सफलता हासिल करें।
मेरी शुभकामनाएं।@DIPRRajasthan @INCRajasthan @rajeduofficial @RajCMO pic.twitter.com/MvnSxxZYkw
आपको बता दें कि राजस्थान पात्रता परीक्षा में हुई धांधली के बाद गहलोत सरकार ने रीट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर नए सिरे से शुरू करने का ऐलान किया है। जिसके बाद आरपीएसी इसकी तैयारियों में जुट गया और अब आरपीएससी की ओर से रीट लेवल प्रथम और द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम जारी किया गया है। अध्यापक लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा और स्कीम और सेलेबस में परीक्षा 300 अंकों की होगी। परीक्षा के लिए एक प्रश्न पत्र होगा और प्रश्न-पत्र का समयावधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी। प्रश्न-पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे और सभी बहुविकल्पीय होंगे। उत्तरों के मूल्यांकन में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर पूरा अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा।
सीएम गहलोत का आज बाड़मेर दौरा, आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में मंहगाई के विरोध में करेंगे जनसभा
ऐसे में अब रीट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। रीट परीक्षा 25 मई को प्रस्तावित है और अब इसका सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। इससे अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेंगी। अब की सरकार ने 62 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। पहले यह 20 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। लेकिन रीट परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद इसके पदों में बढ़ोत्तरी की गई है।