Rajasthan Breaking News: जोधपुर में सड़क हादसे का शिकार हुए मंत्री शाले मोहम्मद, गनीमत से बचे लेकिन गनमैन और ड्राइवर हुए चोटील
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद आज जोधपुर के पास एक सड़क हादसे का शिकार हो गए है। हालांकि इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। आज जोधपुर से पोकरण जाते समय केरू गांव के करीब उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में उनके गनमैन व ड्राइवर को हल्की चोट आई है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाद में उन्हें दूसरी कार से पोकरण रवाना किया गया है।
thank you lakhs of allah
— Eadhan Cheena (@Eadhancheena) May 14, 2022
Our dear cabinet minister Saleh Mohammad ji is absolutely fine.@ashokgehlot51 @ShaleMohammad_ pic.twitter.com/zXZMSqrLEJ
मंत्री सालेह मोहम्मद आज अपनी कार में जोधपुर से पोकरण के लिए रवाना हुए। जोधपुर से करीब 20 किमी की दूरी पर केरू फांटे के समीप उनकी कार गलत दिशा से आ रहे घरेलू गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक से जा टकराई। गनीमत यह रही कि टक्कर आमने-सामने नहीं हुई। साइड से उनकी कार ट्रक से टकराई। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन अंदर बैठे सालेह मोहम्मद को कोई चोट नहीं लगी। उनका गनमैन व ड्राइवर अवश्य चोटिल हो गए। उनका वहीं प्राथमिक उपचार किया गया। थोड़ी देर में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होने एक दूसरी कार की व्यवस्था कर उन्हें पोकरण रवाना किया गया है।
कांग्रेस की एक टिकट और एक परिवार की शर्त का मिशन 2023 में प्रियंका और वैभव को मिलेंगा फायदा

इस हादसे के बारें में जानकारी देते हुए मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि वे ठीक है। ट्रक ड्राइवर गलत दिशा से सड़क पर आ गया था। इस कारण हादसा हो गया। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं उपनिवेशन विभाग के मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, मुझे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। आप सब लोगों की दुआओं से स्वस्थ हूं, जनता के बीच रहकर जनता की सेवा में कार्य कर रहा हूं। आप सबकी दुआएं, स्नेह, मोहब्बत एवं आशीर्वाद से इस हादसे में मुझे कुछ नहीं हुआ है।
