Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: रीट पात्रता परीक्षा के लिए अब बोर्ड ने आवेदन की बढ़ाई तारीख, 23 से 25 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन संशोधन

 
Rajasthan Breaking News: रीट पात्रता परीक्षा के लिए अब बोर्ड ने आवेदन की बढ़ाई तारीख, 23 से 25 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन संशोधन

अजमेर  न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट भर्ती परीक्षा-2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क 16 मई तक जमा कराया जा सकेगे, वहीं अब आवेदन भरने की लास्ट डेट 20 मई कर दी गई है। पूर्व में यह डेट 13 व 18 मई थी। परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी। वहीं 23 से 25 मई तक केंडीडेट आवेदन में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद 23 और 24 जुलाई को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का बढ़ता प्रकोप, आम लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि रीट परीक्षा-2022 के आवेदकों के हित में तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब 16 मई तक अभ्यर्थी चालान जनरेट करके 20 मई तक आवेदन भर सकेंगे। साथ ही 23 मई सुबह 10 बजे से लेकर 25 मई रात्रि 12 बजे तक अपने आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार भी कर सकेंगे।

कांग्रेस के नव संकल्प ​चिंतन शिविर में चिदंबरम का बड़ा बयान— बीजेपी के राज में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति गंभीर

01

रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा-2021 के लिए आवेदन करने वालों से इस बार परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क 550 रुपये होगा। रीट लेवल 2 के नए अभ्यर्थियों को भी 550 रुपये शुल्क जमा कराना होगा। दोनों स्तर के आवेदकों के लिए 750 रुपये जमा करवाने होंगे। समन्वयक मंत्री ने कहा कि फिलहाल परीक्षा 23 और 24 जुलाई को करवाया जाना प्रस्तावित है। इसकी तैयारियां भी बोर्ड की ओर से की जा रही हैं। इसमें यदि कोई बदलाव होगा तो बोर्ड की ओर से उचित माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा

01

परीक्षा के आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले लिंक पर निर्धारित तिथियों तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन के लिए निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप परीक्षा शुल्क निर्धारित बैकों के माध्यम से चालान/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग/ई-मित्र से जमा करा सकेंगे।