Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 3 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News:  जोधपुर एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 3 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर में एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी जोधपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर जिले के सेतरावा तहसील के जेठाणिया पटवारी जगदीश पालीवाल को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  फिलहाल एसीबी मामले की जांच में जुटी हुई है और आज आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

विजय बैंसला की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी पर कांग्रेस का पलटवार, पीसीसी के सचिव जसवंत गुर्जर ने कही यह बात

01


जोधपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी ब्यूरो में शिकायत कर बताया कि उसकी और उसके बहनों की जमीन का हकतरनामा किया था। इस जमीन का अलग-अलग करने के बाद म्यूटेशन भरने के एवज में पटवारी जगदीश पालीवाल 3 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। जिसका एसीबी ने सत्यापन करवाया। इसमें रिश्वत की पुष्टि हुई है। 

जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में लगा दो दिवसीय रोजगार मेला, 43 हजार युवाओं ने करवाया पंजीकरण

01

एसीबी ने 9 नवंबर को इस मामले का सत्यापन करवाने के बाद कल देर शाम ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जेठानिया पटवारी जगदीश पालीवाल को 3 हजार की परिवादी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी आरोपी पटवारी के कार्यालय और घर की तलाशी में जुटी है।