Rajasthan Breaking News: जोधपुर में मानसून की भारी बारिश, मकान गिरने से मलबे में दबे 4 लोग में से एक की हुई मौत
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर शहर में पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है और इस बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने से एक ही परिवार के 4 लोग मलबे में दब गए जिनको 3 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला जा सका। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज मथुरा दास माथुर अस्पताल में चल रहा है।
@RahulGandhi @priyankagandhi @Jairam_Ramesh @Pawankhera @SupriyaShrinate @ActivistSandeep @ashokgehlot51 @AadeshRawal @INCIndia @INCIndia @RajBhavanJaipur महोदय#Jodhpur भयंकर बारिश बनी आफत, पानी के तेज बहाव में बहे लोग. ये है कॉग्रेस का असली विकास कि लोग विकास में बहे जा रहे हैं pic.twitter.com/k8znEGu03I
— असहिष्णु हिन्दू (@RAJNEESH2811) July 27, 2022
जोधपुर शहर के बरना गांव सहित खेतानाडी क्षेत्र में तीन मकान मकान गिरने की घटना सामने आई है। खेतानाड़ी क्षेत्र में अयाज अली का परिवार एक मकान में रहता था। लेकिन भारी बारिश के चलते मकान गिरने से अयाज अली की मौत हो गई साथ ही उनकी पत्नी और दो बच्चे भी मलबे में फंस गए। सुबह जब परिवार के लोग कमरे से बाहर निकले तो उसी दौरान मकान की छत का एक हिस्सा पूरी तरह से नीचे गिर गया। अयाज अली का मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गया। उनकी पत्नी रमजाना बानो, बेटी तमन्ना बानो और बेटा हसन अली मकान के मलबे में दबकर फंस गए।
श्रीगंगानगर में पाक ड्रोन से हेरोइन की तस्करी, बीएसएफ ने ड्रोन गिरा कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Motorcycle got washed away in flood water in Rajasthan's Jodhpur.#Rajasthan #Jodhpur #India #जोधपुर pic.twitter.com/uZQsoaRQJX
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) July 27, 2022
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मलबे में फंसे सभी परिवार के लोगों को बाहर निकालने के काम में जुट गए। एसडीआरएफ सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और मलबे से सभी परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला। हालांकि परिवार के मुखिया अयाज अली की मौके पर मौत हो गई लेकिन उसकी पत्नी और दो बच्चों को बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनका इस वक्त इलाज जारी है। अयाज अली मजदूरी का काम करता थे। परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी। ऐसे में भारी बारिश के चलते मकान गिरने से परिवार के बचे लोगों संकट में आ गए हैं। अयाज के रिश्तेदार और आस.पड़ोस के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से परिवार की आर्थिक सहायता करने की मांग की है