Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में पाक ड्रोन से हेरोइन की तस्करी, बीएसएफ ने ड्रोन गिरा कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार
श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर श्रीगंगानगर जिले से सामने आई है। भारत.पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरनपुर क्षेत्र में सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी को नाकाब कर 5 पैकेट हेरोइन के डिलीवरी लेने आए पंजाब के दो तस्करों को श्री गंगानगर पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया है। फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है।
श्रीगंगानगर पुलिस के हत्थे चढ़े यह दोनों तस्कर पंजाब के बलवीर रायसिख निवासी तरणतारण और बूटा सिंह रायसिख निवास मोगा को पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। साथ ही श्रीगंगानगर पुलिस, सीआईडी और बीएसएफ ने मौके से 5 पैकेट हेरोइन भी जब्त की है जिसका वजन 4 किलो 730 ग्राम बताया जा रहा है। बीएसएफ की टीम ने पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को गिरा कर इसे जब्त किया है।
बता दें कि श्रीगंगानगर सीआईडी के पास इनपुट थे कि सीमा पार पाकिस्तान से श्रीकरणपुर क्षेत्र में हेरोइन की डिलीवरी होनी है और जिसे लेने के लिए पंजाब के दो युवक श्रीकरणपुर क्षेत्र में पहुंचेंगे। सूचना पर पुलिस, बीएसएफ और सीआईडी के द्वारा जाल बिछाया गया और नाकाबंदी को देख कर कार सवार पंजाब के दोनों युवक भागने लगे तो पुलिस ने अन्य क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाते हुए इनका पीछा किया और हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र के शिवपुर हेड पर कार सवार दोनों तस्करों को धर दबोचा गया। जिनसे पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।