Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में श्रद्धा मर्डर केस जैसा सनसनीखेज मामला, महिला की हत्या कर लाश के किए 10 टुकड़े

 
Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में श्रद्धा मर्डर केस जैसा सनसनीखेज मामला, महिला की हत्या कर लाश के किए 10 टुकड़े

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामले सामने आया है। हत्यारे ने हत्या करने से पहले श्रृद्धा मर्डर केस को बारीकी से स्टडी किया लेकिन बस इतनी सी गलती कर बैठा। अब इस पूरे हत्याकांड के बारे में जयपुर पुलिस नोर्थ के डीसीपी परिस देशमुख दोपहर बाद खुलासा करने की तैयारी कर रहे हैं। हत्या के आरोपी को पकड लिया गया है। वह मृतका का सगा भतीजा ही है। 

राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण, जवाहर कला केन्द्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन

01

यह पूरा घटनाक्रम जयपुर के नोर्थ इलाके में स्थित विद्याधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि 11 दिसम्बर को अनुज ने बीकानेर में रहने वाली सरोज की बेटी पूजा को फोन कर कहा कि बड़ी मम्मी लापता हो गई हैं। वे गाय को रोटी देने गई थीं और वापस नहीं लौटी है। विद्याधर नगर पुलिस को इसकी सूचना दी है और वे तलाश कर रहे हैं। पूजा को यह बात समझ नहीं आई। वह 13 दिसम्बर को बिना बताए जयपुर आ गई और सीधे विद्याधर नगर में स्थित फ्लैट में पहुंच गई। वहां पर अनुज मौजूद था। वह किचन में था और वहां पर खून के दाग धो रहा था। 

प्रदेश में इस बार नहीं पड़ी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने माना यह बड़ा कारण

01

 पूजा ने अनुज से खून के बारे में पूछा तो अनुज ने कहा कि उसे नकसीर हो गया था। उसके बाद अनुज वहां से बिना बताए निकल गया। पूजा को किचन की हालत देखकर शक हुआ। उसने पुलिस को अपनी बड़ी बहन केा सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की और तीन दिन बाद यानि 16 दिसम्बर को अनुज को दबोच लिया। अनुज ने स्वीकार की ताई उसे बात बात  टोकती थी। उसने 11 दिसम्बर को ताई की हत्या कर दी। वह किचन में थी और उसके सिर पर हथौड़ा मार दिया। उसके बाद कटर मशीन से उसके शव के कई टुकड़े कर लाश को दिल्ली रोड के जंगलों में फेंक दिया। पुलिस अब लाश के टुकड़े बरामद कर रही हैं।