Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: बीजेपी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- राहुल की यात्रा भारत जोड़ने वाली नहीं बल्कि वादा तोड़ने वाली है

 
Rajasthan Politics: बीजेपी की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- राहुल की यात्रा भारत जोड़ने वाली नहीं बल्कि वादा तोड़ने वाली है

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा के चुनावी तैयारियों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों जुटी हुई है। जहां आज प्रदेश सरकार अपनी 4 साल के शासनकाल का जश्न मना रहीं है। वहीं बीजेपी जनआक्रोश रैली निकालकर कांग्रेस शासन की खामियों का जनता के सामने पेश रहें है। इसी बीच बीजेपी के पूर्व सीए वसुंधरा राजे का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहें है। जिसे लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल की यात्रा भारत जोड़ने वाली नहीं बल्कि वादा तोड़ने वाली है। राहुल ने विधानसभा चुनाव के वक्त राजस्थान की जनता से जो भी वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है।

प्रदेश में इस बार नहीं पड़ी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने माना यह बड़ा कारण

01


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि 4 साल तक राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ योजनाओं का नाम बदलना और उन्हें बंद करने का काम किया है। कांग्रेस ने आम जनता के हित में एक भी नई योजना की शुरुआत नहीं की गई। वहीं अब होटल में बंद रहने वाली सरकार जश्न मना रही है, जबकि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है। पूरा जोधपुर गम में डूबा है, लेकिन गहलोत जश्न मना रहे हैं। राजे ने कहा कि राजस्थान में हालात बद से बदतर हो गए हैं। किसानों को न कृषि कनेक्शन मिल रहे हैं और न ही पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। पूरे प्रदेश में खाद की किल्लत हो रही है। लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बंद कर दी गई। वहीं भर्ती परीक्षाओं में धांधली से हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है। महिलाएं और जनता सड़क पर चलने से भी डरने लगे हैं। वहीं भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। जिससे प्रदेश में प्रति व्यक्ति कर्जा बढ़कर 87 हजार पर पहुंच गया है। ऐसे में सरकार को जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है।

राजधानी जयपुर में श्रद्धा मर्डर केस जैसा सनसनीखेज मामला, महिला की हत्या कर लाश के किए 10 टुकड़े

01


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि सीएम के चेहरे को लेकर हमारी पार्टी में जो भी फैसला होगा, वह सही होगा। फैसला पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता के लिए सर्वमान्य होगा। उसके लिए सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर काम करेंगे और राजस्थान में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आम जनता की सुनवाई होगी, लेकिन प्रदेश के हालात इतने बिगड़ गए हैं कि विधायक और मंत्रियों तक की सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें भारत को नहीं बल्कि अपनी पार्टी को जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए।