Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर के ओसिया में टांके में दंपत्ति सहित 2 साल के मासूम का मिला शव, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर के ओसिया में टांके में दंपत्ति सहित 2 साल के मासूम का मिला शव, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

जोधपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि जोधपुर जिले के ओसियां थानान्तर्गत बड़ला बासनी गांव में पति पत्नी ने दो साल की मासूम बेटी के साथ टांके में कूदकर जान दे दी है। पुलिस इस घटना कि जानकारी जुटाने  में लग गई है। इस सामूहिक आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन मृतक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में बताया गया है। 

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद का चुनाव होगा दिलचस्प, भाजपा की रश्मि सैनी और कांग्रेस की हेमा सिंघानिया में टक्कर

01

ओसिया सीआई नूर मोहम्मद ने बताया कि मूलत बड़ला बासनी हाल जोधपुर के बीजेएस कॉलोनी निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र हेमसिंह राजपूत, उसकी पत्नी सुनीता कंवर व बेटी अक्षिता के शव गांव खेत पर मकान में बने टांके में मिले है। पीलवा गांव से मृतका के पीहर पक्ष को मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद तीनों शव बाहर निकलवाए गए है। पीहर पक्ष ने मौत पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है। उनकी तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। मौके पर चिकित्सकों की मैडिकल बोर्ड टीम से पोस्टमार्टम कराया गया है।

डूंगरपुर जिले में दर्दनाक हादसा, एनिकट में गिरे मासूम बच्चे को बचाने में मां और बेटे की मौत

01

जानकारी के अनुसार नरेन्द्र सिंह अपनी पुत्री अक्षिता को कमरे से बाहर ले गया था। वह भागते हुए टांके की तरफ गया था। वृद्ध मां ने देखा तो पीछे पीछे गई, लेकिन तब तक बेटा व पुत्रवधू अपनी बेटी को साथ लेकर टांके में कूद चुके थे। वृद्धा के चिल्लाने पर दो अन्य बेटे व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने उनके शवों को बहार निकला और पुलिस को सूचना दी है।