Rajasthan Breaking News: डूंगरपुर जिले में दर्दनाक हादसा, एनिकट में गिरे मासूम बच्चे को बचाने में मां और बेटे की मौत
डूंगरपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर डूंगरपुर जिले से सामने आई है। डूंगरपुर जिले में दर्दनाक हादसे के घटित होने की जानकारी सामने आई है। डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के दरा खंडा गांव में एनिकट में डूबने से 2 साल के बच्चे और उसकी मां की मौत हो गई है। महिला एनिकट पर कपडे़ धोने गई थी. इस दौरान 2 साल का बच्चा अचानक एनिकट में गिर गया था, उसे बचाने के चक्कर में मां ने भी एनिकट में छलांग लगा दी थी। इस दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां आज शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपे गए है।
सीएम गहलोत का आज अहमदाबाद दौरा, अब गुजरात में भी चलेगा गहलोत माॅडल
डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने के थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के दरा खंडा गांव निवासी वाली पत्नी डायालाल परमार गांव के एनिकट में कपडे़ धोने गई थी। इस दौरान महिला और उसके साथ उसका दो साल का बेटा मोहित परमार भी साथ था। एनिकट पर वाली कपडे धो रही थी, इस दौरान खेलते-खेलते उसका बेटा मोहित अचानक पानी से भरे एनिकट में गिर गया।
2 साल के बेटे को डूबता देख उसकी मां वाली ने भी उसे बचाने के लिए एनिकट में छलांग लगा दी। वहीं एनिकट पर मौजूद एक लड़की ने दौड़कर घटना की जानकारी वाली के परिजनों को दी। सूचना पर परिजन और ग्रामीण दौड़कर एनिकट पर पहुंचे, लेकिन तब तक मां और बेटे दोंनो की डूबने से मौत हो चुकी थी।