Aapka Rajasthan

By-elections 2022: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद का चुनाव होगा दिलचस्प, भाजपा की रश्मि सैनी और कांग्रेस की हेमा सिंघानिया में टक्कर

 
By-elections 2022: जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद का चुनाव होगा दिलचस्प, भाजपा की रश्मि सैनी और कांग्रेस की हेमा सिंघानिया में टक्कर

जयपुर न्यूज डेस्क। जयपुर नगर निगम ग्रेटर में मेयर पद का इलेक्शन अब दिलचस्प हो गया है। कल जिन चार उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन भरे थे, उनमें से दो के निरस्त हो गए है। ऐसे में अब भाजपा की रश्मि सैनी और कांग्रेस की हेमा सिंघानिया में सीधी वन-टू-वन टक्कर होगी। इस स्थिति को देखते हुए आज कांग्रेस भी अपने सभी पार्षदों की बाड़ेबंदी करेगी। पार्षदों को दोपहर में कांग्रेस मुख्यालय बुलाया गया है, जहां से उन्हें बस में मुहाना सांगानेर स्थित मैजेस्टिक रिसोर्ट ले जाएंगे। 

प्रदेश में एक बार फिर बढ़ी महंगाई मार, सरस डेयरी ने गोल्ड दूध की कीमतों में किया 2 रूपए का इजाफा

01

मेयर पद पर चुनाव लड़ने के लिए कल कांग्रेस के तीन और भाजपा के एक पार्षद ने नामांकन पत्र भरा था। इसमें से आज कांग्रेस की वार्ड 130 पार्षद रजुला सिंह और वार्ड 32 पार्षद नसरीन बानो का नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी शंकर लाल सैनी ने खारिज कर दिया। रजुला सिंह को एक शपथ पत्र देना था, जो समय पर दे नहीं सकी थी, जबकि नसरीन बनो अपने आवेदन पत्र के साथ जमानत राशि 15 हजार रुपए की रसीद नहीं जमा करवा सकी थी। इसके चलते इन दोनों के ही नामांकन पत्रों को आज खारिज कर दिया।

सीएम गहलोत का आज अहमदाबाद दौरा, अब गुजरात में भी चलेगा गहलोत माॅडल

01

कांग्रेस आज अपने सभी पार्षदों की बाड़ेबंदी करेगी। इन सभी पार्षदों को दोपहर में सिविल लाईन्स मंत्री प्रताप सिंह के निवास पर बुलाया गया है, जहां से उन्हें दोपहर करीब 3 बजे बाद सांगानेर मुहाना रोड स्थित मैजेस्टिक रिसोर्ट लेकर जाएंगे। इस दौरान सभी विधायक और विधायक प्रत्याशियों को भी बुलाया है। इनकी जिम्मेदारी होगी कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी कांग्रेस और निर्दलीय को लेकर पहुंचे है। कांग्रेस को इस चुनाव में अगर जीत दर्ज करनी है तो उसे 21 वोटों की जरूरत है। वर्तमान में 146 सदस्याें में से कांग्रेस के खुद के 45 पार्षद है, जबकि 4 निर्दलीयों का सपोर्ट है। इस तरह कांग्रेस अभी अपने पास 53 वोट होने का दावा कर रही है। मेयर की जीत के लिए 74 वोट की जरूरत है। ऐसे में कांग्रेस की कोशिश रहेगी कि 21 और पार्षदों को अपने खेमे में जोड़-तोड़ करके शामिल किया जाए, ताकि जीत दर्ज की जा सके।