Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर में दो दिनों के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू, पुलिस ने अब तक 141 तक लोगों को किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर में दो दिनों के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू, पुलिस ने अब तक 141 तक लोगों को किया गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर जिले में ईद के दिन हुए उपद्रव के सिलसिले में अभी तक 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शहर में लागू कर्फ्यू को दो दिन के लिए बढ़ा कर अब 6 मई तक कर दिया गया है।  वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शहर में अब शांति है। राज्य के पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने जयपुर में बताया कि जोधपुर शहर में स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है।

जोधपुर हिंसा पर बीजेपी ने की राज्यपाल से निष्पक्ष जांच की मांग, सतीश पूनिया ने राज्यपाल को लिखा पत्र

01

डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि जिले में शांति और सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में अभी तक कुल 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 133 को धारा 151 जबकि आठ को अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। लाठर ने बताया कि मंगलवार को ईद के दिन हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में अब तक पुलिस ने 4 एफआईआर दर्ज की हैं और लोगों ने 8 एफआईआर दर्ज करायी हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रव में 9 पुलिसकर्मियों को चोट आयी है और सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन अन्य असैन्य नागरिक भी घायल हुए थे और अब उन्हें भी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

जोधपुर हिंसा को लेकर बीजेपी का प्रदेशभर में प्रदर्शन, कोटा में भाजपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ उतरे सड़क पर


वहीं उदयपुर में इस संबंध में सवाल करने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने पत्रकारों को बताया कि जोधपुर में अब शांति है और सद्भावना के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जोधपुर पहुंचे गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव व अन्य ने स्थिति का जायजा लिया और पुलिस-प्रशासन को मजबूत कानून-व्यवस्था बनाये रखते हुए धारा 144 व कर्फ्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। यादव ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।


उल्लेखनीय है कि सोमवार आधी रात के बाद कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने शहर के एक गोलचक्कर पर लगी स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर लगा भगवा झंडा हटाकर वहां इस्लामिक झंडा लगाया जिसका हिन्दुओं ने विरोध किया. दोनों समुदायों के बीच कहासुनी हिंसक संघर्ष में बदल गई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है। घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल भी हुए। वहीं मंगलवार सुबह, जालोरी गेट के पास ईदगाह में ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने वहां खड़े वाहनों, घरों व दुकानों पर पथराव किया। जिसके बाद जोधपुर शहर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है और इसे अब 6 मई तक लागू कर दिया गया है।