Rajasthan Breaking News: जोधपुर हिंसा पर बीजेपी ने की राज्यपाल से निष्पक्ष जांच की मांग, सतीश पूनिया ने राज्यपाल को लिखा पत्र
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बीजेपी ने राज्यपाल से जांच कराने की मांग की है। बीजेपी ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस मांग को लेकर बीजेपी ने आज शांति वार्ता के प्रस्ताव को ठुकराते हुए वार्ता का बहिष्कार किया है। राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा पर राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखा है और निष्पक्ष जांच की कराने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने जरूर निर्देश देने का भी आग्रह किया है जिससे कि राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे।
बीजेपी ने प्रदेश का माहौल खराब करने के लिए जोधपुर को बनाया लक्ष्य— सीएम अशोक गहलोत
प्रदेशाध्यक्ष श्री @DrSatishPoonia ने सत्तारूढ़ कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण फैल रही अराजकता और वैमनस्यता की ओर माननीय राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट करते हुए दंगाइयों पर सख्त कार्यवाही हेतु पत्र लिखा। pic.twitter.com/Eot3axHEkI
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) May 3, 2022
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्यपाल को पत्र में लिखा है कि मैं विनम्रता के साथ आपसे जोधपुर में हुई हिंसा की निष्पक्ष जांच कराने का निवेदन करता हूं। राज्य सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि राज्य में शांति स्थापित हो सके और राजस्थान में सांप्रदायिक घटनाएं न हों। साथ ही इस घटना में शामिल अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मिशन 2023 को लेकर राजस्थान में बीजेपी की बड़ी बैठक, 20-21 मई को जयपुर में बनेंगी रणनीति

बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और राज्य में कानून और व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से ही राज्य में स्थिति बिगड़ गई है जो वास्तव में चिंताजनक है। लोगों को भय का माहौल बना हुआ है। राज्य की अस्मिता भी कांग्रेस ने दांव पर लगा दी। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी की चिंता करने की बजाए राज्य के लोगों की चिंता करनी चाहिए।
भाजपा का आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा , राजस्थान की क़ानून व्यवस्था भाजपा शासित राज्यों से 100 गुना अच्छी ।
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) April 27, 2022
भाजपा नेताओ में दम है तो केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों और राजस्थान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को लेकर किसी भी मंच पर बहस कर ले ॥ #Rajasthan #Congress pic.twitter.com/oMk9IWTzGz
वहीं, दूसरी तरफ जोधपुर में हिंसा के लिए कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह ने कहा है कि ये हिंसा प्री-प्लान्ड थी और इसके पीछे बीजेपी और आरएसएस का हाथ है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें उन्होंने ये बात कही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मंदिर और मस्जिद का झगड़ा नहीं है। यहां पर लाउडस्पीकर और बुलडोजर का विवाद भी नहीं है। गलत काम करने वाले चाहे किसी भी धर्म से जुड़े हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
