Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज जोधपुर दौरा, बीएसएफ जवानों के दीक्षांत समारोह में लिया हिस्सा

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का आज जोधपुर दौरा, बीएसएफ जवानों के दीक्षांत समारोह में लिया हिस्सा

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में जोधपुर जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर आज सीएम अशोक गहलोत अपने एक दिवसीय दौरे पर है। आपको बता दें कि कल छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने के बाद सीएम गहलोत देर रात जोधपुर पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। इसके बाद आज सुबह 9 बजे सीएम गहलोत बीसएफ जवानों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए है। यहां उन्होने बीएसएफ की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया है। साथ ही हथियारों के बारें में भी जानकारी ली है।

लैब असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे इसके लिए आवेदन

02

आज के उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने के उपलक्ष्य में आयोजित अटेंशन परेड एवं समारोह में भाग लिया है। इस दौरान बीएसएफ के 400 जवानों ने दीक्षांत समारोह की परेड़ में सीएम गहलोत को सलामी दी है। साथ सीएम गहलोत ने बीएसएफ की हथियारों की प्रदर्शनी का भी अवलोक किया है। इस दौरान सेना के जवानों ने उनको हथियारों के बारें में जानकारी दी है। आज जोधपुर दौरे पर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत यहां पर विकास कार्यो का भी जायजा लेंगे। इसके लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं, जो मुख्यमंत्री गहलोत को जानकारी देंगे।

प्रदेश में पेट्रोल के दरों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी, जयपुर में पेट्रोल के दाम 110.56 रुपए प्रतिलीटर पहुंचे

02

मुख्यमंत्री गहलोत के बीएसएफ के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के बाद जोधपुर शहर के महत्वपूर्ण विकास एवं विस्तार कार्यों के अवलोकन का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसके चलते सीएम गहलोत आज सुरपुरा बांध, पावटा बस स्टैण्ड, पावटा जिला अस्पताल विस्तार, टाउन हॉल एवं अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेशन एवं कल्चरल सेन्टर के कार्यों का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा वे आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनसे भी चर्चा करेंगे।