Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: लैब असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे इसके लिए आवेदन

 
Rajasthan Breaking News: लैब असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 12वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे इसके लिए आवेदन

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज से 1012 पदों पर लैब असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें जूनियर लैब असिस्टेंट की 48 पोस्ट भी शामिल हैं, जबकि 735 पोस्ट गैर अनुसूचित क्षेत्र और 277 पोस्ट अनुसूचित क्षेत्र के लिए होंगी। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

झालावाड़ जिले में कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की जा रही भर्ती में शिक्षा विभाग में लैब असिस्टेंट साइंस के 461 पद, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में लैब असिस्टेंट साइंस के 16 पद, राजस्थान स्टेट फॉरेंसिंक साइंस लैब में लैब असिस्टेंट साइंस के 14 पद और जूनियर लैब असिस्टेंट के 48 पद, कॉलेज एजुकेशन कमिश्नरेट में लैब असिस्टेंट साइंस के 208 पद, लैब असिस्टेंट ज्योग्राफी के 128 पद, लैब असिस्टेंट होम साइंस के 37 पद सहित कुल 1012 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं 28 और 29 जून 2022 को भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का रिटन टेस्ट होगा। इसके बाद इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

प्रदेश में पेट्रोल के दरों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी, जयपुर में पेट्रोल के दाम 110.56 रुपए प्रतिलीटर पहुंचे

02

लैब असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 तक कम से कम 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर राजस्थान में किसी साल लैब असिस्टेंट की भर्ती नहीं निकली हो और आवेदक उस साल आवेदन के लिए पात्र हो। तो उसे अधिकतम 3 साल आयु सीमा में छूट दी जाएगी। लैब असिस्टेंट के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल-8 और जूनियर लैब असिस्टेंट का वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत सैलरी दी जाएगी। हालांकि शुरूआती 2 साल प्रोबेशन पीरियड में फिक्स वेतनमान पारिश्रमिक दिया जाएगा।