Rajasthan Breaking News: प्रदेश में पेट्रोल के दरों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी, जयपुर में पेट्रोल के दाम 110.56 रुपए प्रतिलीटर पहुंचे
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज एक बार फिर से भाव बढ़ा दिए है। आज फिर आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल के दरों में इजाफा किया गया है। कल भी ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार दो दिन ईंधन की कीमत में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था। वहीं 24 मार्च को दाम स्थिर थे लेकिन इसके बाद तेल की कीमत बढाए जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। आज फिर डीजल 80 पैसे और पेट्रोल 87 पैसे मंहगा हो गया है।
झालावाड़ जिले में कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
राजस्थान में आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ गई हैं। आज जयपुर में पेट्रोल 110.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.97 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है। वहीं अजमेर में आज पेट्रोल की कीमत 110.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.98 रुपये प्रति लीटर है। बीकानेर में आज पेट्रोल के दाम 113.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.33 रुपये प्रति लीटर हैं। गंगानगर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के दाम 114.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
बीजेपी के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया का राजनैतिक जीवन, राजस्थान में बीजेपी को मजबूत बनाने की मदद
प्रदेश में एक बार पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने से मंहगाई की मार बढ़ती जा रहीं है। प्रदेश में दो दिन पहले रसोई गैस के दाम 50 रुपए बढाऐ जाने के बाद पेट्रोल और डीजल की दरें अब लगात्तार बढ़ती जा रहीं है। आपको बता दें कि पांच राज्यों में चुनावों के चलते पेट्रोल व डीजल के भाव सरकार ने बढ़ाने नहीं दिए। जिससे तेल कंपनियों को करोड़ों रुपयों का घाटा हो रहा था। लेकिन अब चुनाव परिणाम आने के बाद पेट्रोल की दरे आज चौथे दिन भी बढ़ती दिखाई दी है।