Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का दोबारा जोधपुर का दौरा, कल 74वें चेटीचंड महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

 
Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का दोबारा जोधपुर का दौरा, कल 74वें चेटीचंड महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर जोधुपर जिले से सामने आ रहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज फिर जोधपुर के दौरे पर पहुंचे है। इससे पहले वे 25 मार्च को जोधपुर आए थे। मुख्यमंत्री जोधपुर में भारत सेवा संस्थान की ओर से दिव्यांगों के लिए आयोजित मेगा शिविर के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम जोधपुर में करने के बाद अगले दिन सुबह चेटीचंड महोत्सव में भाग लेकर इसका शुभारंभ करने के बाद बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कोटा रेलमंडल का वाणिज्य प्रबंधक IRTS अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

01

आज सुबह सीएम अशोक गहलोत जोधपुर के लिए रवाना हुए है। जोधपुर एयरपोर्ट से वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में चार बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वे इस दौरान सर्किट हाउस में कुछ चुनिन्दा लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। वहीं चार बजे महामंदिर के रामबाग परिसर में भारत सेवा परिषद के मेगा दिव्यांग शिविर के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। रात को सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद सीएम गहलोत कल सुबह साढ़े नौ बजे सोजती गेट स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर आए थे और जोधपुर में विकास कार्यो का जायजा लिया था।

प्रदेश को सीएम गहलोत की बड़ी सौगत, आज से सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी सेवा निशुल्क

02

सीएम अशोक गहलोत कल सुबह साढ़े नौ बजे सोजती गेट स्थित झूलेलाल मंदिर परिसर में चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। वहां से वे एक बार फिर सर्किट हाउस आएंगे। बारह बजे तक का उनका समय रिजर्व रखा गया है। दोपहर बारह बजे वे बाड़मेर के फागलिया गांव जाएंगे। दोपहर चार बजे बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में महंगाई के विरोध में प्रस्तावित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। शाम छह बजे जिला अधिकारियों के साथ बाड़मेर की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम बाड़मेर में करने के बाद अगले दिन सुबह आठ बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।