Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कोटा रेलमंडल का वाणिज्य प्रबंधक IRTS अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कोटा रेलमंडल का वाणिज्य प्रबंधक IRTS अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोटा न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान एसीबी ने कोटा रेलमंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आईआरटीएस अधिकारी अजयपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को भरतपुर एसीबी एएसपी महेश मीणा के निर्देशन में अंजाम दिया गया है। पूछताछ में कई और अहम बड़े खुलासे इस भ्रष्ट अधिकारी से जुड़े हुए हो सकते हैं, जिसमें और काले कारनामों पर से भी पर्दा उठ सकता है।

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयपुर से निकाली गई अंतिम यात्रा, आज उनके पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

01

भरतपुर एसीबी एएसपी महेश मीणा ने बताया कि भरतपुर स्टेशन के खानपान निरीक्षक हेमराज मीणा से चॉर्जशीट फाइल करने की एवज में दलाल महेश शर्मा की मार्फत ये घूसखोर रिश्वत वसूल रहा था। डीआरएम ऑफिस कोटा में देर रात तक एसीबी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इसके साथ कोटा एसीबी की टीम ने भ्रष्ट रेल अधिकारी के घर पर भी सर्च किया है। सर्च में कई अहम खुलासे होने की भी उम्मीद है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रहीं है और उसके घर व दफ्तर की तलाशी ली जा रहीं है।

प्रदेश में आज से चने और सरसों की समर्थन मूल्य पर होंगी खरीद, राज्य सरकार ने तय किए 1270 क्रय केंद्र

02

एसीबी की अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से आरोपी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद में इनका सत्यापन किया गया और भरतपुर एसीबी एएसपी महेश मीणा ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। माना जा रहा है कि एसीबी की पूछताछ में कई और अहम बड़े खुलासे इस भ्रष्ट अधिकारी से जुड़े हुए हो सकते हैं, जिसमें और काले कारनामों पर से भी पर्दा उठ सकता है। अभी इसकी जांच चल रहीं है।