Rajasthan Breaking News: प्रदेश को सीएम गहलोत की बड़ी सौगत, आज से सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी सेवा निशुल्क
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में आज से सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क ओपीडी और आईपीडी की सुविधा शुरू हो जाएंगी। शुरुआत में एक माह की अवधि में व्यवस्था का ड्राय रन किया जाएगा, जिसमें क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को चिन्हित कर समाधान किया जाएगा। योजना का औपचारिक प्रारंभ 1 मई 2022 से किया जाना प्रस्तावित है।
प्रदेश में आज से चने और सरसों की समर्थन मूल्य पर होंगी खरीद, राज्य सरकार ने तय किए 1270 क्रय केंद्र
राजस्थान चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने बताया है कि राजकीय चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी में आने वाले तथा आईपीडी में भर्ती मरीजों को समस्त दवाइयां एवं राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जांचें निःशुल्क की जाएगी। राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सक यह सुनिश्चित करेंगे कि चिकित्सालय के दवा वितरण केन्द्र में उपलब्ध दवा मरीजों को लिखी जाए। उन्होंने बताया कि विशेष परिस्थिति में आवश्यक होने पर अन्य दवा नियमानुसार क्रय कर रोगी को उपलब्ध कराई जाएगी। आज से प्रदेश में इस सुविधा का एक माह के लिए ट्रायल किया गया है और एक मई के बाद इसे लागू कर दिया जायेंगा।
कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कोटा रेलमंडल का वाणिज्य प्रबंधक IRTS अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
आज से सरकारी अस्पतालों में पीपीपी मोड पर संचालित सुविधाएं जैसे सीटी स्केन, एमआरआई एवं डायलिसिस आदि जांचे भी रोगियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। संबंधित पीपीपी पार्टनर को इसके लिए उनके द्वारा रोगी से लिया जाने वाला शुल्क संबंधित चिकित्सा संस्थान द्वारा भुगतान किया जाएगा और इसके लिए आवश्यक बजट उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम गहलोत ने 2022 बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की थी और अब प्रशासन इसे धरातल पर उतारने में जुट गया है।