Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत आज जोधपुर पहुंचे, गैस सिलेंड़र ब्लास्ट में घायलों से की मुलाकत और जांच के दिए आदेश

 
Rajasthan Breaking News:  सीएम गहलोत आज जोधपुर पहुंचे, गैस सिलेंड़र ब्लास्ट में घायलों से की मुलाकत और जांच के दिए आदेश

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज सीएम अशोक गहलोत जोधपुर दौर पर पहुंचे है। शादी समारोह में गैस सिलेंड़र हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे है। बता दें कि जोधपुर के शेरगढ़ में शादी समारोह में गैस सिलेंडर के फटने के हादसें में आज सुबह उपचार के दौरान 3 और लोगों की मौत हो चुकी है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो चुकी है। अभी भी 40 से ज्यादा लोगों का उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है। 

जोधपुर सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में अपडेट, अब तक 5 लोगों की हुई मौत और कई लोगो की हालत अभी भी गंभीर

01


आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शादी समारोह में गैस सिलेंडर के फटने के हादसें में घायलों-मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे हैं। सीएम गहलोत ने जोधपुर पहुंचकर मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि सिलेंडर हादसे पर बहुत दुख है, हादसे में गंभीर झुलसे लोगों को बचाना हमारी प्राथमकिता रहेगी। महिलाएं और बच्चे 60 प्रतिशत से ज्यादा बर्न है, कोई 80 प्रतिशत से ज्यादा बर्न है, ऐसे में उनके लिए चिंता बनी हुई है। 

प्रदेश में अगले सप्ताह में और तेज होगा सर्दी का असर, शेखावाटी में सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहें सहारा

01


सीएम गहलोत ने आगे कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करते है कि सभी जल्द से जल्द स्वस्थ हो। झुलसे लोगों के उपचार को लेकर वह चिकित्सकों से बातचीत करेंगे और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर विस्तृत चर्चा भी करेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि हर व्यक्ति कैसे बचे यही सरकार का प्रयास रहेगा। कहीं बडे़ स्तर पर भेजना होगा तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। ऐसी घटनाएं क्यों होती है क्या डिफेक्ट है या फिर मानव से होती है गलती इन सबकी जांच की जाएगी। सीएम गहलोत ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए जिला कलेक्टर को आदेश देकर जांच की जायेंगी। वहीं सीएम गहलोत ने मुआवजे की बात को लेकर कहा कि जो भी होगा मिलेगा इसमें कोई बात नहीं होगी, जो नियम कायदे होंगे उसके अनुसार ही मुआवजा दिया जाएगा।