Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत जोधपुर पहुंच कर गैस कांड पीडितों से की मुलाकात, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा

 
Rajasthan Breaking News:  सीएम गहलोत जोधपुर पहुंच कर गैस कांड पीडितों से की मुलाकात, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने गृह नगर जोधपुर प्रवास के दौरान दिनभर के कार्यक्रमों में शिरकत की और देर शाम को जोधपुर के मगरा पूंजला स्थित कीर्ति नगर में पहुंचे है। जहां मुख्यमंत्री गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों और हादसे में घायलों से मुलाकात कर सांत्वना दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने परिवार के लोगों से एक-एक कर मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।

शनिवार दूसरी पारी का वनरक्षक पेपर रद्द, आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो गिरफ्तार

01

इस दौरान मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तो वही इस हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात कर पूरी जानकारी ली है। साथ ही उनकी मांगों उचित उचित समाधान का आश्वासन दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री से मीडिया से बात करते हुए इस हादसे में लोगों को बचाते हुए अपनी जान गवाने वाले लोगों के बारे में बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने ना केवल मानवता बल्कि पड़ोसी होने का फर्ज निभाया है। 

आरपीएससी ने सीनियर टीचर भर्ती 2022 एग्जाम डेट की जारी, 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक होंगी परीक्षा

01


इस हद में लोगों को बचाते हुए उन्हें आज अपनी जान गवानी पड़ी, तो सरकार ऐसे लोगों के परिवार के साथ है। उन्होंने उदयपुर में हुए रेलवे पटरी पर ब्लास्ट के मामले में बोलते हुए कहा कि वैसे तो केंद्र सरकार ऐसे मामलों पर खुद ही कार्रवाई करती है, लेकिन अभी तक उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है। जैसे ही जानकारी सामने आएगी इस संबंध में सरकार भी उचित कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि इस हादसे में 20 लोग घायल हुए थे, इस हादसे में 10 लोगो की मौत हो गई थी।