Aapka Rajasthan

Forest Guard Recruitment Exam 2022: शनिवार दूसरी पारी का वनरक्षक पेपर रद्द, आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो गिरफ्तार

 
Forest Guard Recruitment Exam 2022: शनिवार दूसरी पारी का वनरक्षक पेपर रद्द, आंसर शीट सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क।राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। 2300 पदों के लिए हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा के 12 नवंबर के दूसरी पारी की आंसर शीट सोशल मीडिया पर शेयर हो गई। इस मामले में पुलिस ने सरकारी कर्मचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब कर्मचारी चयन बोर्ड ने शनिवार को हुए दूसरी पारी के पेपर को रद्द कर दिया। जिन भी अभ्यर्थियों ने दूसरी पारी का पेपर दिया था, उनके लिए जनवरी में फिर से वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आरपीएससी ने सीनियर टीचर भर्ती 2022 एग्जाम डेट की जारी, 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक होंगी परीक्षा

01

शनिवार को राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में दूसरी पारी के पेपर का फोटो खींचकर आंसर शीट सोशल मीडिया पर आ गई थी। इस मामले में पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को हिरासत में लिया था। दीपक ने पूछताछ में बताया कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा से उसने पेपर लिया। पुलिस की स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा। दौसा के पीजी कॉलेज में हेमराज का सेंटर आया था। हेमराज ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही आंसर शीट भेजने की बात स्वीकार की है। कोतवाली पुलिस हेमराज से भी पूछताछ कर रही है।

प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ बड़ा अभियान, 50 से अधिक वाहन किए जब्त

01

बता दें कि करौली निवासी दीपक शर्मा उदयपुर में बिजली निगम में नौकरी करता है। वह रेलमगरा में तकनीकी सहायक है। उसने जिन-जिन को पेपर भेजने की बात कही, वहां संबंधित पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, हेमराज मीणा जयपुर में किराए से रहकर कॉम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी करता है। पुलिस की टीम जयपुर, करौली, उदयपुर समेत प्रदेशभर में कुछ और युवकों की तलाश में जुटी है।