Rajasthan Breaking News: जोधपुर हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, देर रात 12 बजे तक खुली अदालत और 60 आरोपियों को मिली जमानत
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर हिंसा अपडेट को लेकर सामने आई है। जोधपुर में हुई हिंसा के चलते करीब 141 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें 130 लोगों का शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी ने निर्दोष लोगों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर कल शांति वार्ता का बहिष्कार कर अनशन शुरू किया था। लेकिन देर रात उनमे सहमति बन गई है और इस मामले में एडीजे कोर्ट ने 60 लोगों का जमानत पर रिहा कर दिया है।
भाजपा अलवर में आज करेगी हुंकार रैली का आयोजन, प्रदेश स्तरीय बीजेपी के नेता होंगे शामिल

जोधपुर में हुई हिंसा के मामले में कल देर रात 12 बजे तक एडीजे कोर्ट खुला रहा और इस हिंसा में जो लोग शामिल नहीं थे और पुलिस जिनको शांतिभंग में गिरफ्तार कर थाने लाई थी। उन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जमानत दे दी है।वहीं, जोधपुर में कर्फ्यू की अवधि 6 मई की आधी रात तक बढ़ा दी गई है। यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 12 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही इंटरनेट सेवा भी अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सूत्रो का कहना है कि जोधपुर में फैले सांप्रदायिक तनाव पर गृह मंत्रालय ने राजस्थान सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय स्थिति पर करीबी नजर रखने के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासन से इनपुट ले रहा है।
प्रदेश में एक बार फिर बढ़ता कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में 63 नए मामले दर्ज और एक मरीज की हुई मौत

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि सांप्रदायिक तनाव भड़काने में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सरकार की यह पूरी कोशिश होगी कि राज्य में हिंसा की कोई घटना न हो। मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा, 'हिंसा की घटना पर रोक लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। हालांकि, प्रशासन अब सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गया है।
