Rajasthan Covid Status: प्रदेश में एक बार फिर बढ़ता कोरोना का खतरा, बीते 24 घंटे में 63 नए मामले दर्ज और एक मरीज की हुई मौत
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दिया है। बीते 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 63 नए मामले दर्ज किए गए है और इस दौरान 1 कोरोना मरीज की मौत भी सामने आई है। कोरोना वायरस संक्रमण से राजधानी जयपुर में एक मरीज की मौत हो गई है। साथ ही राजधानी जयपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट भी हुआ है। बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर में 48 कोरोना संक्रमित पाएं गए है।
#Rajasthan #CoronaUpdate:
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) May 4, 2022
63 #Covid cases reported
48 from #Jaipur
1 #Corona related death
Today's #Recovered✅38
Active Cases are 468
0 𝗖𝗮𝘀𝗲𝘀 𝗶𝗻 25 𝗗𝗶𝘀𝘁𝗿𝗶𝗰𝘁𝘀
Recovery rate is 99.22%
Please remain alert#StaySafeStayHealthy
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,553 पहुंच गई है। वहीं, राज्य में एक बार फिर इस घातक वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में 63 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाएं गए है। राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में मिले 63 नये संक्रमित मरीजों में से 48 मरीज राजधानी जयपुर में पाएं गए है।
भाजपा अलवर में आज करेगी हुंकार रैली का आयोजन, प्रदेश स्तरीय बीजेपी के नेता होंगे शामिल

जिससे एक बार फिर राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण का विस्फोट देखने को मिला है। जयपुर के अलावा धौलपुर में 7, अलवर-उदयपुर में 2-2 और अजमेर-भीलवाडा-जोधपुर-सीकर में एक-एक कोरोना के नए मामले सामने आएं है।

राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख 83 हजार 888 पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 12 लाख 73 हजार 867 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 468 हो गई है। चिकित्सा विभाग के अनुसार कल राज्य में 63 नए कोरोना मरीज सामने आने के साथ 38 कोरोना मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए है।
