Rajasthan Breaking News: जोधपुर गैस सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में बड़ा अपड़ेट, अब तक 35 लोगों की मौत और मांगो पर सहमति बनने पर धरना समाप्त
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर गैस सिलेंड़र ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। पीड़ित परिवार को विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग को लेकर समाज के लोग 10 घंटे से धरने पर बैठे थे। कई दौर की वार्ता के बाद अब धरना खत्म हो गया और प्रदर्शनकारी शव उठाने को तैयार हो गए है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट का डीएनए व खून कांग्रेसी-सुखजिंदर सिंह रंधावा
मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने अलवर भी जाएगा। वे सीएम गहलोत से घायलों को आर्थिक मदद देने और अपनी अन्य मांगों पर बातचीत करेंगे। वहीं रात को हुए समझौते के बाद प्रदर्शनकारियों ने मोर्चरी में रखे सभी 10 शवों को उठाने की सहमति दे दी। आज इन सभी शवो भूंगरा पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा के अनुसार वार्ता के दौरान प्रत्येक मृतक के परिवार को 17-17 लाख रुपये देने की बात पर सहमति बनी है। कैलाशचंद मीणा ने बताया कि 17 लाख रुपये की सहायता राशि में 2-2 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष, 2-2 लाख रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष, 2-2 लाख रुपए गैस कंपनी की ओर से और 6-6 लाख रुपये गैस कंपनी के इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत और 5-5 लाख रुपये मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत दिए जाएंगे। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के एक परिजन को आर्थिक नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
बता दें कि आठ दिसंबर को जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में बरात निकलने से पहले सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 63 लोग घायल हो गए थे। जिसमें 51 लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके बाद एक के बाद एक लोग दम तोड़ते चले गए। अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 लोग अभी भी जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।