G-20 meeting 2023: जोधपुर में होगी जी—20 सदस्यों की बैठक,बीजेपी सांसद शेखावत ने की अधिकारियों के साथ की बैठक
जोधपुर न्यूज डेस्क। जी-20 समूह के भारत में हो रहे आयोजन की कड़ी में 2-4 फरवरी को जोधपुर में बैठक होगी। जिसे लेकर बीजेपी के सांसद शेखावत इसकी तैयारियों में जुट गए है। इसे लेकर शेखावत ने अधिकारियों के साथ बैठक भी है। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि जोधपुर को भी इसकी मेजबानी का अवसर मिला है। उन्होंने शहरवासियों से इस बैठक में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत-सत्कार के लिए तैयार रहने की अपील की है।
कोटा में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता
आज मुंबई से जोधपुर आकर सर्वप्रथम सर्किट हाउस में जी 20 सम्मेलन की तैयारी को लेकर ज़िला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 21, 2023
उन्हें "पधारो म्हारो देश" की मारवाड़ी परम्परा और अपनायत को स्वागत-सत्कार में प्राथमिकता देने को निर्दिष्ट किया।#Rajasthan pic.twitter.com/7aBXsqtLSu
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अब तक अक्सर ऐसा होता था कि अंतरराष्ट्रीय मंचों के सदस्यों की बैठक देश की राजधानी दिल्ली और कुछ बड़े शहरों तक सीमित होती थी। इस बार जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन बैठकों को भारत के अलग-अलग शहरों में करने का निर्णय किया है। सालभर में 200 से ज्यादा बैठकें होंगी, जो देश के 80 शहरों में होंगी। शेखावत ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि जोधपुर को भी जी-20 बैठक की मेजबानी का अवसर मिला है। जोधपुर में आने वाले अतिथियों का शहर के सभी लोग स्वागत करेंगे और शहर की उन्नत, समृद्ध मेहमान नवाजी की परम्परा से अतिथियों को परिचित कराएंगे। हम सब मिलकर शहर की सफाई व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करेंगे।
जयपुर में निर्माणाधीन दीवार ढहने से मलबे में दबे 2 बच्चे, इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने जी-20 की बैठक को लेकर जोधपुर सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मारवाड़ की परम्परा और अपणायत के साथ सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले देशों से आने वाले मेहमानों का स्वागत-अभिनंदन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जोधपुर की आवभगत और मेहमानवजी के सभी कायल हैं। पधारो म्हारे देश का कॉन्सेप्ट जोधपुर से पूरे देश-दुनिया में गया है। उन्होंने सम्मेलन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित तैयारियों और गतिविधियां जैसे हेरिटेज वॉक, योगा सेशन पर चर्चा की। बैठक में केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के संयुक्त सचिव रूपेश कुमार ठाकुर, निदेशक राहुल भगत, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे है।